scriptबैठक में निर्णय- किसानों को सेलीनाल बांध से मिलेगा तीन पाण पानी | Decision in meeting- farmers will get three leaves of water from Selin | Patrika News
पाली

बैठक में निर्णय- किसानों को सेलीनाल बांध से मिलेगा तीन पाण पानी

उपखण्ड कार्यालय में सोमवार को सेलीनाल बांध जल वितरण कमेटी की बैठक एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जल संसाधन, जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि इस बार रबी की फसलों की सिंचाई के लिए सेलीनाल बांध कमाण्ड क्षेत्र के किसानों को तीन पाण पानी दिया जाएगा।

पालीOct 15, 2019 / 12:17 am

vivek

pali

बैठक में निर्णय- किसानों को सेलीनाल बांध से मिलेगा तीन पाण पानी

देसूरी. उपखण्ड कार्यालय में सोमवार को सेलीनाल बांध जल वितरण कमेटी की बैठक एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जल संसाधन, जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं जल वितरण कमेटी के अध्यक्ष ने भाग लिया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि इस बार रबी की फसलों की सिंचाई के लिए सेलीनाल बांध कमाण्ड क्षेत्र के किसानों को तीन पाण पानी दिया जाएगा। वहीं जलदाय विभाग के लिए 9 फीट पानी बांध में पेयजल के रूप में आरक्षित रखा जाएगा। बैठक सम्पन्न होने के बाद बाहर बैठे किसानों को जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने निर्णय की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि सेलीनाल बाध्ंा जल वितरण कमेटी की बैठक 30 सितम्बर को देसूरी डाक बंगले में एसडीएम राजलक्ष्मी गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जिसमें किसानों द्वारा सिंचाई के लिए तीन पाण पानी देने प्रस्ताव रखा गया था। वहीं ग्रामीणों ने गर्मी के मौसम में पानी की समस्या को ध्यान में रखकर इस बार बांध में 10 फीट पानी पेयजल के लिए आरक्षित रखने की मांग की थी। किसानों ने इसका विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया था। इसके कारण प्रशासन को बैठक स्थगति करनी पड़ी थी। जल संसाधन विभाग ने 14 अक्टूबर को दुबारा जल वितरण कमेटी की बैठक आयोजित की। जिसको डाक बंगले के बजाय उपखण्ड़ कार्यालय में रखा गया। बैठक में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ललित मोहल दाधीच ने एसडीएम को बताया कि सेलीनाल बांध का गेज 20 फीट है। जिसकी भराव क्षमता 92.04 एमसीएफटी है। जिसमें 11.70 पानी डेड स्टोरेज में रहेगा। सिंचाई के 80.34 एमसीफटी पानी उपलब्ध रहेगा। जिसमें किसानों को सिंचाई के लिए तीन पाण पानी वितरण किया जाएगा। जबकि पेयजल के लिए बांध में 9 फीट पानी आरक्षित रहेगा। वहीं सेलीनाल बांध की नहर को 23 अक्टुबर को खोला जाएगा। किसानों द्वारा खालिया की सफाई स्वयं द्वारा की जाएगी। सिंचाई इर बार किसानों को क्यारी के अनुसार करनी होगी। जो किसान पानी का दुरुपयोग करेगा उसके खिलाफ कमेटी की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी बाहर आए और बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी किसानों को दी। इसके बाद किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बैठक में सरूपराम चौधरी सहायक अभियंता जलदाय विभाग, बाबूलाल माली अध्यक्ष जल वितरण कमेटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Pali / बैठक में निर्णय- किसानों को सेलीनाल बांध से मिलेगा तीन पाण पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो