scriptVIDEO : प्लास्टिक थैलियों पर बैन लगाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Demand to ban plastic bags in Pali | Patrika News
पाली

VIDEO : प्लास्टिक थैलियों पर बैन लगाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

– विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलक्ट्रेट में हुए शामिल

पालीJan 08, 2021 / 06:40 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : प्लास्टिक थैलियों पर बैन लगाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

VIDEO : प्लास्टिक थैलियों पर बैन लगाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

पाली। Demand to ban plastic bags in Pali : प्लास्टिक थैलियों पर बैन लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व सुरभि गौ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार प्लास्टिक बैन किया गया है। प्लास्टिक की थैलियां, चाय के कप व गिलास से बनने वाले कूड़े-कचरे का सेवन करने से गायों की अकारण मौतें हो रही है। वहीं प्रदूषण भी फेल रहा है। इससे भी बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है।
जिसको लेकर संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर अंशदीप को ज्ञापन सौंपकर प्लास्टिक थैलियों, प्लास्टिक के चाय के कप व गिलास पर बैन लगाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर धनराज प्रजापत, राकेश कुमावत, नरेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, राजू देवासी, लोकेश चौहान व महावीर जैन सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

Home / Pali / VIDEO : प्लास्टिक थैलियों पर बैन लगाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो