scriptVIDEO : अज्ञात कारणों से यहां के बेरे पर लगी आग, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों के सहयोग से पाया काबू | Fire in Dujana village of Takhatgarh area of Pali district | Patrika News
पाली

VIDEO : अज्ञात कारणों से यहां के बेरे पर लगी आग, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों के सहयोग से पाया काबू

-पाली जिले के साण्डेराव थाना क्षेत्र के दुजाना गांव की घटना

पालीApr 04, 2020 / 06:57 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : अज्ञात कारणों से यहां के बेरे पर लगी आग, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों के सहयोग से पाया काबू

VIDEO : अज्ञात कारणों से यहां के बेरे पर लगी आग, मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों के सहयोग से पाया काबू

पाली/पावा। जिले के साण्डेराव थाना क्षेत्र के दुजाना गांव के एक बेरे पर शनिवार दोपहर का अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगती देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने-अपने साधनों से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार दुजाना गांव के पूर्व सरपंच मूल शंकर ओझा के बेरे पर शनिवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग का धुआं देख बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने-अपने साधनों से आग बुझाने के प्रयास किया। सरपंच कंकूदेवी मीणा ने आग लगने की साण्डेराव पुलिस थाना प्रभारी को सूचना दी। गांव के भोमाराम मीणा, गुणराज मीणा सहित युवाओं ने घरो से पानी की बाल्टी तथा मिट्टी डालकर आग आग पर पूरी तरह से काबू पाया।
गोशाला को भेंट किए दो ट्रोली चारा
पावा। गायों के लिए शनिवार को गुडिय़ा मार्ग स्थित गोकुल गोशाला में बहादुरसिंह जोधा ने दो ट्रोली खाखला भेंट किया। गोशाला के व्यवस्थापक रामलाल जोशी ने बताया कि खाखला गोशाला में पहुंच गया है। दानदाताओं का गांव में सराहनीय सहयोग बना हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो