scriptहैड कांस्टेबल को लिफ्ट लेना पड़ा भारी, रास्ते में हुई दर्दनाक मौत, शोक में पुलिस महकमा | Head Constable Killed In Road Accident in pali : policeman death | Patrika News
पाली

हैड कांस्टेबल को लिफ्ट लेना पड़ा भारी, रास्ते में हुई दर्दनाक मौत, शोक में पुलिस महकमा

फोरलेन के पाली रोड पर जीप की चपेट से घायल हुए बाइक सवार हैड कांस्टेबल का मंगलवार को उपचार के दौरान दम ( Head Constable Killed In Road Accident ) टूट गया। पुलिसकर्मी की इस तरह से हुई मौत ( policeman death In Pali ) के बाद पुलिस महकमे ( pali police ) में शोक छा गया। बगड़ी नगर में पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पालीOct 08, 2019 / 07:51 pm

abdul bari

सोजत/पाली.

गत दिनों फोरलेन के पाली रोड पर जीप की चपेट से घायल हुए बाइक सवार हैड कांस्टेबल का मंगलवार को उपचार के दौरान दम ( Head Constable Killed In Road Accident ) टूट गया। पुलिसकर्मी की इस तरह से हुई मौत ( policeman death In Pali ) के बाद पुलिस महकमे ( pali police ) में शोक छा गया। बगड़ी नगर में पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह है पूरा मामला ( pali crime news )

एएसआई मोहनलाल ने बताया कि मुसालिया निवासी केसाराम पुत्र पुखाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि वह शुक्रवार को जाडन से सोजत आ रहा था। बीच रास्ते में अपनी ड्यूटी कर आ रहे भैसाणा हाल बगड़ी नगर निवासी हैड कांस्टेबल शेषू सिंह राजपुरोहित (58) ने लिफ्ट मांगी। वह उन्हें बिठाकर सोजत आ रहा था। इस दौरान रास्ते में एक जीप ने बाइक ( road accident in pali ) को चपेट में ले लिया।

पुलिसकर्मियों की आंखे हुईं नम ( policeman death )

हादसे में दोनों घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल शेषूसिंह को जोधपुर रैफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनका दम टूट गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शव बगड़ी नगर लाया गया। जहां पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों की आंखे नम हो गईं।
अंतिम संस्कार में यह रहे मौजूद

अंतिम संस्कार में एसडीएम राजेश मेवाड़ा, पुलिस उप अधीक्षक चंदन सिंह महेचा, एसएचओ बगड़ी सुरेन्द्र दुगस्तावा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। हैड कांस्टेबल शेषूसिंह की ड्यूटी सोजत चालानी गार्ड में थी।

Home / Pali / हैड कांस्टेबल को लिफ्ट लेना पड़ा भारी, रास्ते में हुई दर्दनाक मौत, शोक में पुलिस महकमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो