scriptएनटीटी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ | NTT cleared for recruitment of teachers | Patrika News
जयपुर

एनटीटी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

हाईकोर्ट ने 1148 एनटीटी शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है। भर्ती में उत्तर कुंजी जारी करने का प्रावधान नहीं था, लेकिन गलतियों से बचने के लिए भर्ती बोर्ड को कुंजी जारी करनी चाहिए।

जयपुरFeb 02, 2017 / 11:08 am

guest user

 NTT Teacher

NTT Teacher

 हाईकोर्ट ने 1148 एनटीटी शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ कर दिया है। भर्ती में उत्तर कुंजी जारी करने का प्रावधान नहीं था, लेकिन गलतियों से बचने के लिए भर्ती बोर्ड को कुंजी जारी करनी चाहिए। न्यायाधीश अजय रस्तोगी ने संतरा बाई बैरवा व अन्य की याचिकाओं को खारिज करते हुए यह आदेश दिया। 
याचिकाओं में कहा गया कि 27 अगस्त 2013 को 1148 पदों पर भर्ती निकाली गई, जिसकी 3 अपे्रल 2016 को परीक्षा हुई। पांच मई को अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से परिणाम निकाला गया। याचिका में कहा गया कि परिणाम में हर वर्ग के महिला-पुरुष की कट ऑफ समान आई। भर्ती विज्ञापन में प्रावधान नहीं रखने के बावजूद ऋणात्मक मार्र्किंग की गई। उत्तरकुंजी जारी की गई। 

सराफ ने बजट को बताया गरीबों के लिए समर्पित, बोले-स्वास्थ्य योजनाआें पर दिया गया विशेष ध्यान

याचिकाओं पर प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 9 अगस्त को नियुक्तियां देने पर रोक लगा दी थी। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता धर्मवीर ठोलिया ने कहा कि महिलाओं को दिए आरक्षण से काफी अधिक महिलाओं का चयन हुआ। इसके चलते दोनों की कट ऑफ समान आई। प्रश्नपत्र में ही ऋणात्मक मार्र्किंग करने की जानकारी दी गई थी, जबकि उत्तर कुंजी जारी करने का प्रावधान ही नहीं था। 

Home / Jaipur / एनटीटी शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो