scriptपत्नी का शव कार में डालकर जा रहे थे ये अधिकारी, रास्ते में ये हुई आफत | road accident in pali | Patrika News
पाली

पत्नी का शव कार में डालकर जा रहे थे ये अधिकारी, रास्ते में ये हुई आफत

सियाणा से दौसा जिले जा रहे थे ये अधिकारी

पालीJun 16, 2019 / 09:56 pm

rajendra denok

road accident

पत्नी का शव कार में डालकर जा रहे थे ये अधिकारी, रास्ते में ये हुई आफत

पाली. जालोर जिले के सिवाणा में discom में एइएन पद पर कार्यरत व्यक्ति की पत्नी की बीमारी से मौत हो गई। एइएन निजी कार से पत्नी का शव लेकर अपने पेतृक गांव दौसा के गढ़ी जा रहे थे। सदर थाना क्षेत्र के जवडिय़ा के निकट मवेशी आने से कार पलट गई। हादसे में एइएन घायल हो गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उनकी पत्नी का शव देखा तो हादसे में मौत का अंदाजा लगा दिया और पुलिस को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने पूरी तस्दीक की। एइएन के उपचार के बाद शव व एइएन को एम्बुलेंस से गांव के लिए रवाना किया गया।
बीमारी से हुई थी पत्नी की मौत, पुलिस से की तस्दीक
सदर थाना पुलिस के अनुसार जालोर जिले के सिवाणा डिस्कॉम में एइएन के पद पर शिवराम मीणा कार्यरत है। वे दौसा जिले के गढ़ी गांव निवासी है। शनिवार रात उनकी बीमार पत्नी भगवंती मीणा की मौत हो गई। वे सुबह बिना पुलिस कार्रवाई के ही एक निजी कार में अपने बच्चों के साथ सवार होकर शव लेकर निकल गए। कार सिवाणा निवासी पोकरराम देवासी चला रहा था। पाली के जवडिय़ा के निकट मवेशी आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एइएन भी घायल हो गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने महिला का शव देखा तो हादसे में मौत का अंदाजा लगा लिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल एइएन व महिला का शव पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां एइएन का प्राथमिक उपचार करवाया गया। पुलिस ने सिवाणा पुलिस व पत्नी के पीहर पर फोन पर बात कर मौत की तस्दीक की। इसके बाद शव एम्बुलेंस से रवाना किया गया। इस सम्बंध में सदर थाने में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया।

Home / Pali / पत्नी का शव कार में डालकर जा रहे थे ये अधिकारी, रास्ते में ये हुई आफत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो