पटना

CAA के विरोध में बिहार रहा बंद, बेड़ियों में जकड़े पप्पू यादव ने मांगी आजादी

CAA Protest In Bihar: वाम दलों की तरफ से बंद (Bihar Bandh) का आह्वान (CAA Protest Live Update) किया (Pappu Yadav) गया (Bharat Bandh) था (what is cab) आरजेडी ने (CAA Protest) बंद (CAB2019) से (Section 144) दूरी (CAA) बनाई (Jamia Millia Islamia)…

पटनाDec 19, 2019 / 06:52 pm

Prateek

CAA के विरोध में बिहार रहा बंद, बेड़ियों में जकड़े पप्पू यादव ने मांगी आजादी

(पटना): संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में गुरुवार को वामदलों के बिहार बंद के दौरान आरजेडी ने दूरी बनाए रखी पर महागठबंधन के दूसरे दलों और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने जमकर साथ दिया। बंद का सूबे में कहीं कम तो कहीं पूरा असर देखा गया। बंद के दौरान कई जगहों पर ट्रेन परिचालन भी बाधित की गई।

 

यह भी पढ़ें
खेलते हुए लापता हुआ बच्चा, पड़ोसियों के घर में इस हाल में मिला शव

 

https://twitter.com/pappuyadavjapl/status/1207565108588642306?ref_src=twsrc%5Etfw

बंद के दौरान पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। राजधानी में डाकबंगला चौराहे पर पप्पू यादव बेडिय़ों में जकड़े हुए आजादी की मांग करते सडक़ों पर उतरे। जाप कार्यकर्ताओं ने आरा में दुकानों पर पथराव किया। शेखपुरा में हाईवे जाम करते हुए 50 बंद समर्थक गिरफ्तार किए गए। जहानाबाद में सुबह से ही बंद का व्यापक असर देखा गया। समस्तीपुर में वामदलों के कार्यकर्ता चौक टावर पर प्रदर्शन करते सडक़ जाम करते रहे।

 

यह भी पढ़ें
यहां उगता है हजारों साल पुरानी किस्म का गेहूं, डायबिटीज मरीजों के लिए है बहुत फायदेमंद


सहरसा, कटिहार, गया,मुजफ्फरपुर, छपरा,सासाराम, कैमूर,बक्सर समेत अधिकांश शहरों में वामदलों के कार्यकर्ता नारेबाजी करते और विरोध जताते देखे गए। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कौन किसे भडक़ाता है, मैं इस पर ध्यान नहीं देता पर इतना तय है कि मेरे रहते अल्पसंख्यकों का अहित नहीं हो सकता।

बिहार की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

यह भी पढ़ें: मरने पर मिलते करोड़ों रुपए, खुद की जगह दूसरे को जलाया, पुलिस ने यूं खोला राज

Home / Patna / CAA के विरोध में बिहार रहा बंद, बेड़ियों में जकड़े पप्पू यादव ने मांगी आजादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.