14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉस एंजिल्स में होगा दीपांकर प्रकाश की फिल्म मूसो का प्रीमियर

जयपुर के डायरेक्टर ने बनाई है फिल्म, यशपाल शर्मा मुख्य भूमिका में, गोल्ड मूवी अवॉड्र्स मंे भी फिल्म की एंट्री

less than 1 minute read
Google source verification
लॉस एंजिल्स में होगा दीपांकर प्रकाश की फिल्म मूसो का प्रीमियर

लॉस एंजिल्स में होगा दीपांकर प्रकाश की फिल्म मूसो का प्रीमियर

जयपुर. पिंकसिटी के यंग डायरेक्टर दीपांकर प्रकाश की फिल्म 'मूसो' का वल्र्ड प्रीमियर लॉस एंजिल्स में होगा। यह फिल्म लॉस एंजिल्स लिस्ट ऑफ फिल्म फेस्टिवल में सलेक्ट हुई है, जिसके तहत इसका वल्र्ड प्रीमियर २३ सितम्बर को होगा। वहीं फिल्म को एक और सफलता मिली है, इसे गोल्ड मूवी अवॉर्ड के सेमीफाइनल में डायरेक्ट एंट्री मिल गई है। यह फेस्ट जनवरी में होगी। पत्रिका प्लस से बात करते हुए दीपांकर ने बताया कि यह मेरी पहली फीचर फिल्म है, इससे पहले शॉर्ट फिल्म्स में लोगों ने मेरा काम देखा है। इस फिल्म को हमने करौली के रोंसी गांव में शूट किया है, जहां विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पठाखा' शूट हुई थी। फिल्म में यशपाल शर्मा, प्रदीप पंडित, श्वेता पड्डा, अनुपम श्याम, बृजेन्द्र काला, इश्तियाक खान, रवि भूषण भारतीय, रवि गोसाय ने अहम भूमिका निभाई है। वल्र्ड प्रीमियर को लेकर सभी एक्टर्स बहुत उत्साहित है। गौरतलब है कि दीपांकर की 'मशक्कली', 'नेक्ड वॉयस', 'कागपंथ' जैसी फिल्मों से काफी प्रशंसा मिली चुकी है। दुनियाभर के विभिन्न फेस्टिवल्स में इन फिल्मों को १८ अवॉर्ड मिल चुके हैं।

जॉन स्टैनबैक्स के नॉवेल पर फिल्म

दीपांकर ने बताया कि यह फिल्म मशहूर उपन्यासकार जॉन स्टैनबैक्स के नॉवेल 'ऑफ माइक एंड मैनÓ पर आधारित है। इस नॉवेल के मुताबिक यह दो दोस्तों की कहानी है, जिसमें एक दोस्त समझदार और दूसरा दोस्त मंदबुद्धि है। यह फ्रेडशिप और ड्रीम्स को दर्शाती है। फिल्म के डायलॉग कहानीकार चरणसिंह पथिक ने लिखे हैं, चरण की कहानी पर पिछले दिनों विशाल भारद्वाज पर 'पटाखा' फिल्म बनाई थी। एनएसडी ग्रेजुएट यशपाल शर्मा बॉलीवुड फिल्मों से पहचाने जाते हैं, वहीं अनुपम श्याम टीवी सीरियल 'कृष्णा चली लंदन'से सुर्खियों में आए थे।