6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन शो में कठपुतली आर्ट से प्रेरित होकर बोहो बंजारा कलेक्शन ने बटोरी सुर्खियां

पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के शो में सुपरमॉडल आंचल कुमार और दीप्ति गुजराल ने की रैम्पवॉक

less than 1 minute read
Google source verification
फैशन शो में कठपुतली आर्ट से प्रेरित होकर बोहो बंजारा कलेक्शन ने बटोरी सुर्खियां

फैशन शो में कठपुतली आर्ट से प्रेरित होकर बोहो बंजारा कलेक्शन ने बटोरी सुर्खियां

अनुराग त्रिवेदी

जयपुर. बिग बॉस की कंटेस्टेंट आंचल कुमार और ' बेस्ट मॉडल ऑफ द ईयर 2020' की विजेता दीप्ति गुजराल जैसे ही रैंप पर डिजाइनिंग स्टूडेंट्स के कलेक्शन के साथ रैम्प पर उतरी, वैसी ही दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। मौका था, पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के डिजाइन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की थीम बेस्ड डिजाइन के पॉपुलर प्रोडक्ट्स के एनुअल फैशन शो फैशन रनवे 2022 का। शुक्रवार को जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित इस फैशन रनवे मे मुंबई की कई मॉडल्स ने शिरकत की। फिल्म गली बॉय फेम राहिल गिलानी ने शो को होस्ट किया। वहीं, निशा हरारे ने शो डायरेक्ट किया। समापन पर चेयरमैन आनंद पोद्दार ने डिजाइन स्टूडेंट्स को क्रिएटिविटी की तारीफ की।
थीम बेस्ड डिजाइन को किया प्रस्तुत

कॉलेज के डिजाइन स्टूडेंट्स ने थीम बेस्ड डिजाइन तैयार किए। इनमें कठपुतली आर्ट से प्रेरित होकर बोहो बंजारा, मेक्रम तकनीक से प्रेरित होकर ट्विस्ट एंड ट्विस्ट, वीमन एम्पावरमेंट से प्रेरित होकर नारी, जर्नी ऑफ ट्रैवलर से प्रेरित होकर सफर जैसे कई थीम पर कलेक्शन शोकेस किए। इस मौके पर आंचल कुमार ने स्टूडेंट्स के डिजाइन की तारीफ की । उन्होंने कहा कि टैलेंटेड स्टूडेंट्स के लिए विकल्पों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने संघर्ष करने पर सफलता मिलना तय बताया। सुपरमॉडल्स के द्वारा इन्हें शो किए जाने पर स्टूडेंट्स में भी खासा उत्साह नजर आया। इस फैशन रनवे शो में मिस मुंबई रह चुकी और बॉलीवुड स्टार सलमान खान से क्राउन प्राप्त कर चुकी निशा हराले शो को डायरेक्ट करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

पत्रिका प्लस

ट्रेंडिंग