scriptपुनीत बालन ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के सांस्कृतिक कार्यक्रम की करी घोषणा | Punit balan announces cultural program of Shrimant Rangari Ganpati | Patrika News
पत्रिका प्लस

पुनीत बालन ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के सांस्कृतिक कार्यक्रम की करी घोषणा

— समारोह में प्रस्तुति देंगे जावेद अली सहित कई कलाकार

जयपुरSep 09, 2021 / 10:03 pm

Anurag Trivedi

पुनीत बालन ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के सांस्कृतिक कार्यक्रम की करी घोषणा

पुनीत बालन ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के सांस्कृतिक कार्यक्रम की करी घोषणा

जयपुर. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के सांस्कृतिक कार्यक्रम को अब सभी दर्शक उनकी वेबसाइट भाऊ रंगारी डॉट कॉम पर देख पाएंगे। पिछले साल के बाद यह दूसरा वर्ष है, जब एक बार फिर दर्शकों को सभी कार्यक्रम ऑनलाइन दिखाया जाएगा। इस बार फेस्टिवल में गायक जावेद अली सहित कई बड़े कलाकार ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे।
फेस्टिवल के हेड पुनीत बालन ने बताया कि 2020 में कोविड-19 की पहली लहर से ही हमारे जीने का तरीका बदल गया है। हम यूं कहें, तो हर चीज को ऑफलाइन की जगह हम ऑनलाइन करना पसंद करने लगे हैं। ठीक उसी तरह, पिछले साल गणपति महोत्सव पर श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपती ट्रस्ट द्वारा पहला ऑनलाइन फेस्टिवल आयोजित किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा-निदेर्शों का सम्मान करते हुए, यह उत्सव फिर से ऑनलाइन होगा। इतना ही नहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम के संगीत श्रृंखला में कुछ बेहतरीन कलाकार भी शामिल होंगे।
उन्होंने 10 से 19 सितंबर 2021 तक सभी परफॉर्मेंस के लाइनअप की घोषणा की, जिसमें फेमस सिंगर जावेद अली, राकेश चौरसिया, पंडित विजय घाटे, चारुदत्त अफले और पंडित भीमसेन जोशी को आदरांजली अर्पित करने हेतू ‘स्वराभास्कर’ नामक विशेष सेगमेंट दिया गया है। श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट की बात करें, तो इनका 130 साल पुराना इतिहास है। दरअसल, यह देश का पहला सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट है, जिसने 2020 में सकारात्मकता के साथ ऑनलाइन गणेश महोत्सव शुरू कर एक नई परंपरा को जन्म दिया।
ऑनलाइन उत्सव के लिए घोषित कार्यक्रम में जावेद अली और उनकी टीम जावेद के गाए लोकप्रिय गीतों को पेश करेंगे।

Home / Patrika plus / पुनीत बालन ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के सांस्कृतिक कार्यक्रम की करी घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो