
संगीत की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे साजन शाह
जयपुर. म्यूजिक इंडस्ट्री में टैलेंट्स की कमी नहीं है. टीवी पर भी कई रियलिटी शोज आते हैं, जो बेहतरीन सिंगर्स को अपनी गायिकी दुनिया तक पहुंचाने का मौका देते हैं। अलग-अलग फील्ड के कुछ जाने-माने लोगों ने भी संगीत के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई है और उन्हीं लोगों में एक नाम और जुड़ने जा रहा है। मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर साजन शाह भी अब सिंगर बन गए हैं। वे जल्द ही अपना नया गाना 'जूनून' लेकर आ रहे हैं, जिसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
साजन शाह एक मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो अब तक अपनी स्पीच से लाखों-करोड़ों लोगों को इंस्पायर करते आए हैं, ऐसे में उन्हें म्यूजिक का ख्याल कैसे आया, इस पर बात करते हुए वे कहते हैं, 'संगीत हमेशा से मेरा प्यार रहा है. म्यूजिक मुझे सुकून देता है. इसलिए मैं हमेशा संगीत में कुछ करना चाहता था क्योंकि इससे मुझे अंदरूनी तौर पर शांति मिलती है। साथ ही साजन यह भी कहते हैं कि इसके बाद भी वे कई गाने लेकर आने वाले हैं. फिलहाल में अपने डेब्यू सॉन्ग को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। साजन शाह अपने नए गाने 'जूनून' को लेकर कहते हैं, 'मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी तरह लोगों को गाने का हर शब्द पसंद आएगा. मुझे बचपन से ही गाने का शौक था और मैंने क्लासिकल म्यूजिक में 8 साल की ट्रेनिंग भी ली है. तो हां, प्यार अब भी बरकरार है. आप अपने पहले प्यार को कैसे भूल सकते हैं?'सबसे कम उम्र के मोटिवेशनल स्पीकर, मेमोरी मैन, यूथ पीस एंबेसडर, लेखक, ह्यूमैनिटेरियन, सक्सेस मेंटर, TEDx स्पीकर, यूनाइटेड फर्स्ट के संस्थापक, और यूनाइटेड नेशन सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स पर काम करते हुए, शाह ने केवल 11 वर्षों की अवधि में यह सब हासिल किया है।
Published on:
02 Oct 2022 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
