23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्था जोड़ी का ये आसान-सा टोटका बना देगा आपको लखपति, ऐसे करें इस्तेमाल

घने जंगलों में पाए जाने वाले इस जड़ को स्त्री को नहीं स्पर्श करना चाहिए, इससे शक्तियां कम हो जाती हैं

3 min read
Google source verification
hatha jodi

हत्था जोड़ी एक पौधे की जड़ है। इसके टोटके बहुत ही असरदार होते हैं। इसे तिजोरी में रखने एवं अन्य तरीके से प्रयोग करने से धन प्राप्ति के साथ मुकदमे से छुटकारा एवं शत्रुओं का नाश भी होता है। तो कैसे करें इसका इस्तेमाल आइए देखते हैं।

hatha jodi

हत्था जोड़ी को कई जगह बिरवा के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रयोग ज्यादातर तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है। हालांकि इसे किसी शुभ दिन प्रयोग करने से भी ये बहुत फायदा पहुंचाता है। इसे इस्तेमाल करते समय एक सावधानी बरतने की जरूरत है, वो है इसे कोई स्त्री न छुएं। कहा जाता है कि स्त्री के स्पर्श से हत्था जोड़ी की शक्तियां थोड़ी कम हो जाती है।

hatha jodi

हत्था जोड़ी घने जंगलों में पाया जाता है। ये धन प्राप्ति के लिए सबसे कारगर उपाय है। इसे किसी शुभ मुहूर्त में एक रेशमी लाल रूमाल में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें और उसकी नियमित पूजा करें। ऐसा करने से अपार धन की प्राप्ति होगी। इससे व्यर्थ का खर्च भी रुकेगा।

hatha jodi

जल्द से जल्द अमीर बनने के लिए चांदी की एक छोटी डिब्बी में हत्था जोड़ी को रख लें इसमें 11 रुपए भी रखें। अब‘ऊॅ चामुण्डादेवी धनं देहि' मन्त्र का रोजाना 11, 21, 51 एवं 108 बार जाप करें। ऐसा नियमित रूप से करने पर धन की वृद्धि होगी।

hatha jodi

हत्था जोड़ी का उपाय दूसरों को आकर्षित करने में भी सहायक होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए इसके एक छोटे टुकड़े को एक ताबीज में भरकर अपनी दाहिनी भुजा में बांध लें। ऐसा करने से लोगों का ध्यान आपकी ओर खिंचने लगेगा।

hatha jodi

अगर आप नेता है, किसी कंपनी के ग्रुप लीडर है या कोई ऐसा कार्य करते हैं जिसमें आपको दूसरों के समर्थन की जरूरत होती है, तो आपके लिए भी हत्था जोड़ी का टोटका बहुत असरदार साबित होता है। इसके लिए आपको रवि पुष्य योग में चामुंडा देवी का कोई मंत्र जपें।

hatha jodi

अगर किसी की नौकरी नहीं लग रही है व कार्य में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो आप हत्था जोड़ी को पूजा के स्थान पर रखकर धूप—दीप दिखाएं। इसके बाद ‘ऊॅ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सरस्वतै नमः'' मन्त्र का जाप करें। ऐसा रोजाना करने से आपको जल्द ही सफलता मिलेगी।

hatha jodi

हत्था जोड़ी का टोटका मुकदमें के झंझट से छुटकारा दिलाने में भी बहुत कारगर है। इसे प्रयोग करने के लिए अपने मुकदमें की फाइल को हत्था जोड़ी के पास रख दें और इस पर रोजाना सिंदूर लगाएं। ऐसा करने से लंबे समय से चल रहे केस से आजादी मिलेगी। साथ ही विरोधी के खिलाफ जीत भी मिलेगी।

hatha jodi

अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं, लेकिन घरवाले नहीं मान रहे हैं तो आप विवाह का प्रस्ताव ले जाते समय अपनी जेब में पूजन किया गया हत्था जोड़ी रख लें। ऐसा करने से आपका प्रस्ताव मान लिया जाएगा और किसी को शादी से कोई दिक्कत नहीं होगी।

hatha jodi

अगर आप खूब मेहनत के बावजूद भी सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं तो सिंदूर की एक डिब्बी में हत्था जोडी को उसमें रख दें। ऐसा करने से किस्मत आपका साथ देने लगेगी।