6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

वाइन फेशियल से चमकाएं चेहरा, रंगत बढ़ाने के साथ इनमें भी है असरदार

वाइन मसाज से डैंड्रफ भी होगा दूर

4 min read
Google source verification
wine benefits

हम सब जानते हैं कि शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है। इससे कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती है, लेकिन आज हम आपको शराब के नुकसान नहीं बल्कि फायदे के बारे में बताएंगे। जी हां, शराब का इस्तेमाल आप कई ब्यूटी हैक्स में कर सकती हैं। इसके अलावा इसका प्रयोग घर में आई सीलन को भी दूर करने के लिए किया जा सकता है।

wine benefits

शराब त्वचा को चमकाने का एक बेहतर जहिरया है। ये मृत त्‍वचा को एक्‍सोफिलिऐट कर बाहर निकालता है। इसके अलावा ये एक टोनर की तरह भी काम करता है। इसे रात को सोते समय कॉटन बॉल्स से पूरे चेहरे एवं हाथ—पैर पर लगाने से स्किन चमकदार हो जाती है। साथ ही दाग—धब्बे भी दूर होते हैं।

wine benefits

नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए रिमूवर की जरूरत होती है, लेकिन अगर आपके पास रिमूवर नहीं है तो आप शराब से भी इसे हटा सकती हैं। आप इसे रुई में लेकर नाखूनों पर लगाएं इससे तुरंत नेल पेंट छूट जाएगा।

wine benefits

अगर आपके कहीं रैशेज है, तो वहां मौजूद बैक्टीरिया को हटाने के लिए आप कॉटन बॉल्स में हल्की वाइन डिप करके प्रभावित जगह पर लगाइए। इससे वो स्थान सुन्न हो जाएगा। उसमें हो रही खुजली भी खत्म हो जाएगी। इससे लाल चकत्ते भी नहीं पड़ेंगे।

wine benefits

यदि आप बालों में रूसी की समस्या से परेशान हैं तो आप माइल्ड वाइन या बीयर से बालों को धो सकते हैं। आप चाहे तो बालों की स्कैल्प में हल्के हाथों से बीयर को लगाएं। इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब नॉर्मल पानी से बाल धो लें, डैंड्रफ दूर हो जाएगा।

wine benefits

वाइन एक हैंड सेनेटाइजर का भी काम करता है। ये बैक्टीरिया को मिटाता है। आप चाहे तो किसी भी हैंड सैनेटाइजर में शराब की थोड़ी—सी मात्रा मिलाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

wine benefits

चर्म रोग को दूर करने में शराब एक रामबाण उपाय है। इसे रुई से त्वचा पर कम से कम 5 से 7 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें। अब हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आप नॉर्मल पानी से स्किन को वॉश करें। इससे स्किन चमकदार एवं मुलायम हो जाएगी।

wine benefits

अगर आप फाइन लाइन्स और झुर्रियों से निजात पाना चाहती हैं तो वाइन फेशियल करें। इसके लिए आपको एक मास्क बनाना होगा। मास्क के लिए 1 अंडे का सफेद हिस्‍सा, तीन बड़े चम्‍मच रेड वाइन और शहद मिला लें। अब इस मास्‍क को 10-15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा कर रखें, फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

wine benefits

कील—मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए विस्‍की का प्रयोग किया जा सकता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इसलिए अंडे और मिल्‍क पाउडर के पेस्अ में एक चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच विस्की डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगार 15 मिनट के लिए रहने दें। अब चेहरे को धो लें। ऐसा तीन—चार दिन करने से समस्या दूर होने लगेगी।

wine benefits

चेहरे को नेचुरल तरीके से ग्लोइंग बनाने के लिए रेड वाइन की को रुई में डूबोकर चेहरे पर लगाएं। इसे सर्कुलर मोशन में पूरे फेस पर लगाएं। अब हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा रोज रात में सोने से पहले या सुबह नहाने के बाद करें, तो चेहरे में चमक आ जाएगी।

wine benefits

ब्यूटी हैक्स के अलावा वाइन घर में आई सीलन की बदबू को दूर करने में भी बहुत उपयोगी है। इसके एक ढक्कन को आधे बाल्टी पानी में मिलाकर घर में पोंछा लगाने से बदबू चली जाती है।