13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोते हुए भाग्य को जगा सकता है केसर का ये छोटा—सा टोटका

धन प्राप्ति के साथ दाम्पत्य जीवन में खुशहाली आती है

3 min read
Google source verification
saffron

बहुत से लोगों के हाथों की लकीरें तो बहुत अच्छी होती हैं, मगर कर्मों की वजह से कई बार उनका भाग्य सो जाता है। इसलिए उन्हें मन के मुताबिक परिणाम नहीं मिल पाता है। अगर आप भी अपनी किस्मत के बंद दरवाजे खोलना चाहते हैं तो अपनाएं केसर का ये छोटा—सा उपाय।

saffron

केसर को हिंदू शास्त्रों में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इसे पूजा—पाठ एवं अन्य शुभ कामों में इस्तेमाल किया जाता है। इसके प्रयोग से घर में शुभता एवं सम्पन्नता आती है। इसके कई शारीरिक लाभ भी हैं। इसे दूध में डालकर पीने से ताकत आती एवं रंगत निखरती है।

saffron

केसर का प्रयोग कई टोटकों में भी किया जाता है। ये धन प्राप्ति के लिए सबसे बेहतर उपाय है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो आप किसी शुभ दिन सात सफेद कौडि़यों को केसर के रंग में रंगकर उन्हें लाल कपड़े में बांध लें। अब श्रीसूक्त् का सात बार पाठ करें और पोटली को दुर्गा जी की चरणों में रख दें। आरती के बाद पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें। इससे धन आने लगेगा।

saffron

अगर आपका भाग्य सो गया है और इसका साथ नहीं मिल रहा है तब भी केसर का उपाय बहुत लाभकारी होता है। इसके लिए आपको रोज सुबह स्नान के बाद अपने माथे पर केसर का तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु, शिव, गणेश एवं माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इससे आपका काम बनने लगता है।

saffron

अगर किसी की जन्मकुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर है तो चांदी की एक ठोस गोली को चांदी की ही डिबिया में रखें। इसमें केसर भी रखें। अब इसे बंद करके पूजा के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से ग्रह दोष दूर हो जाएगा।

saffron

अगर पति—पत्नी में विवाद होता रहता है, उनका संबंध बेहतर न हो तो इस समस्या को दूर करने में भी केसर बहुत उपयोगी साबित होता है। इसके लिए पति—पत्नी के गले, मस्तक एवं नाभि पर दूध को केसर में मिलाकर टीका लगाना चाहिए। ऐसा रोज या सप्ताह में दो—तीन दिन करने से उनमें प्रेम भावना बढ़ जाती है।

saffron

यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में मांगलीक दोष है तो उन्हें हनुमानजी को लाल चंदन और केसर मिश्रित तिलक लगाना चाहिए। ऐसे बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और दोष को दूर करते हैं। ऐसा नियमित रूप से करने से व्यक्ति को सफलता भी मिलती है।

saffron

अगर किसी की कुंडली में जलाघात लिखा हो तो ऐसे व्यक्ति को प्रतिदिन केसर का तिलक लगाना चाहिए। इससे व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत नहीं होती है।

saffron

जिन स्त्रियों का शुक्र ग्रह कमजोर होता है उन्हें पर्याप्त सम्मान नहीं मिलता है। साथ ही पति के साथ भी उनके संबंध अच्छे नहीं रहते है। इस समस्या को दूर करने के लिए ऐसी महिलाओं को दान में सुहाग के समान के साथ केसर का भी दान करना चाहिए।

saffron

अगर किसी की कुंडली में पितृदोष है तो इसे ठीक करने के लिए केसर का उपाय अच्छा है। इसके लिए चतुर्दशी और अमावस्या के दिन घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा यानि नैऋत्य कोण में केसर का धूप दिखाने से घर में सकारात्मकता आती है। इसके अलावा पितृ प्रसन्न होते हैं।