13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ बुरी नजर से ही नहीं बचाता है काला धागा, इन चीजों में भी आता है काम

शनि दोष से छुटकारा दिलाने एवं रुकावटों को दूर करने में भी है फायदेमंद

3 min read
Google source verification
black thread

अक्सर आपने लोगों को हाथ व पैरों में काला धागा बांधे देखा होगा। उनका मानना है कि ये उन्हें बुरी नजर से बचाएगा। मगर काला धागा सिर्फ नकारात्मक शक्तियों से आपको सुरक्षित रखने में ही नहीं बल्कि सफलता दिलाने में भी काम आता है। तो किस तरह करें काले धागे का प्रयोग आइए जानते हैं।

black thread

हिंदू शास्त्रों के मुताबिक व्यक्ति को कम प्रयास में ज्यादा सफलता उसके भाग्योदय के समय मिलती है। इस बीच उसके अरसे से रुके हुए काम भी बनने लगते हैं। किस्मत के बंद ताले खोलने के लिए पूजा—पाठ के अलावा काला धागा बांधना भी बहुत फायदेमंद होता है। यदि रविवार को हनुमान मंदिर से काला धागा लाकर दाहिने हाथ की हथेली पर बांध जाए तो काम बनने लगते हैं।

black thread

अगर आप जल्दी मालामाल होना चाहते हैं तो बाजार या मंदिर से एक काला धागा खरीद लाएं और इसे किसी भी शनिवार या मंगलवार के दिन हनुमान जी को छुआ लें और इस पर भगवान जी के सिंदूर का टीका लगा दें। अब इस धागे में नौ छोटी गांठे लगाकर अपनी तिजोरी व रुपए—पैसे रखने की जगह रख दें। इससे घर में धन आने लगेगा।

black thread

अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है व व्यापार नहीं चल रहा है तो आप काले धागे को भैरव बाबा या हनुमान जी को छुआकर अपने दाहिने हाथ की कलाई पर बांध लें। ये क्रिया आप मंगलवार या शनिवार को करें। ऐसा करते ही आपके मार्ग में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी और सफलता मिलने लगेगी।

black thread

वैज्ञानिकों के अनुसार काला रंग ऊष्मा का अवशोषक होता है इसलिए काले रंग का धागा पहनने से शरीर में सकारात्मक शक्ति आती है। ये हमें बीमारियों से भी बचाता है।

black thread

तंत्र शास्त्र में काले रंग के धागे का विशेष महत्व होता है। तंत्र शास्त्र के अनुसार काले धागे में यह गुण होता है वह सभी तरह के नकारात्मक ऊर्जा को अपने भीतर समा लेता है। इससे व्यक्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। ये उनके लिए एक कवच की तरह काम करता है।

black thread

अगर आपके घर में हमेशा बीमारी लगी रहती है और तरक्की नहीं होती है तो आप शनिवार को भैरव मंदिर से काला धागर लाकर उसमें नौ छोटी गांठ लगाकर मुख्य द्वार पर टांग दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता खत्म हो जाएगी।

black thread

शनि दोष से छुटकारा प्राप्त करने के लिए भी काला धाग बहुत उपयोगी साबित होता है। क्योंकि शनि देव को काली चीजों भेंट की जाती है, इसलिए काले धागे को बांधने से लाभ होता है। इससे काम में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।

black thread

कई लोगों को रात में डरावने सपने आते हैं। यदि वे सोते समय अपने तकिये के नीले काला धागा रखें व कलाई पर बांधे तो उन्हें इससे छुटकारा मिलता है। इसे बांधने पर मानसिक रूप से भी शांति मिलती है। जिससे अच्छी नींद आती है।

black thread

तंत्र साधना की दृष्टि से भी काला धाग बहुत फायदेमंद होता है। ये लोगों की बुरी नजर एवं तंत्र—मंत्र के प्रकोप से भी बचाता है। इसे बांधने से कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।