21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट—कचहरी से नहीं बनी बात तो दो मोमबत्तियों का ये टोटका दुश्मन को चटा देगा धूल

मोमबत्ती के साथ नींबू और कील का ये उपाय दिलाएगा आपको न्याय

4 min read
Google source verification
dushman

कई बार हमारी तरक्की से दूसरे लोग जलने लगते हैं। उनकी ये चिढ़ धीरे—धीरे बढ़कर दुश्मनी में बदल जाती है। वो किसी न किसी तरह से आपको नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इसके लिए कई बार वे आपको झूठे आरोपों में फंसा भी देते हैं और न्याय पाने के लिए आप कचहरी के चक्कर लगाते रहते हैं। मगर इन सब चीजों से यदि बात नहीं बन रही हो तो मोमबत्तियों का ये टोटका आपकी परेशानी दूर कर सकता है।

dushman

आप जिस विरोधी के हरकतों से परेशान हैं उसे सबक सिखाने के लिए आप एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लिख लें। अब नाम के अगल—बगल एक—एक मोमबत्ती जलाएं। ध्यान रहें कि दूसरी मोमबत्ती से ही पहली वाली को जलाएं। इसे दो से तीन मिनट तक जलने दें।

dushman

इसके बाद एक नींबू लें उस पर मार्कर से अपने उसी दुश्मन का नाम लिखे, जिसका आपने कागज पर लिखा था। इसके बाद जिस मोमबत्ती को आपने माचिस से पहले जलाया था उस पर नींबू पर लिखे नाम को उलटा कर सेंके। आप नींबू को अपने हाथों में पकड़कर सेंक सकते हैं। ये प्रक्रिया आपको 5 से 7 मिनट तक के लिए करनी है।

dushman

इसके बाद यही प्रक्रिया दूसरी मोमबत्ती पर दोहराएं। ये काम कर लेने के बाद नींबू को उस सफेद कागज पर रख दें जिस पर आपने अपने शत्रु का नाम लिखा था। ध्यान रहें कि नींबू इस प्रकार रखें कि उस पर लिखा नाम और कागज पर लिखा नाम सीधा हो।

dushman

अब नृसिंहाय वदि्हे, व्रज नखाय शत्रु का नाम धी माहतिन्नो नृसिंह प्रचोदयात मंत्र का जाप करें। इस मंत्र को आप करीब 151 बार पढ़ें। फिर नींबू और कागज पर लिखे नाम को पेन व मार्कर से क्रॉस बनाकर काट दें।

dushman

अब नींबू को एक चाकू या कटर की मदद से उस पर लिखे नाम का बीच वाला अक्षर काटें। याद रखें की अक्षर को काटते समय पूरा नींबू न कट जाए। हल्के से काटे गए नींबू का मोमबत्तियों की लौ के ऊपर इस तरह निचोड़ें जिससे लौ बुझ जाए। अब मन में ये कामना करें कि आप जिस मकसद से ये उपाय कर रहे हैं उसमें आपको कामयाबी मिले।

dushman

लौ बुझने पर दोनों मोमबत्तियों को साइड में करके रख लें। अब नींबू भी हटा लें और पेपर को पांच बार फोल्ड करें। अब इस मुड़े हुए पेपर के बीच एक लोहे की कील रख दें।

dushman

कील के साथ पेपर को मोड़कर इसे कटे हुए नींबू के बीचो—बीच रख दें। अब इस नींबू समेत कागज को किसी चौराहे पर रख दें। ऐसा करते समय आपको कोई देखे न एवं आप खुद इसे मुड़कर न देखें। यदि चौराहा नहीं है तो आप इसे किसी बहती नदी में प्रवाहित कर दें। यदि आप ये भी नहीं कर सकते हैं तो इसे किसी पेड़ की जड़ के पास दबा दें।

dushman

ये टोटका महीने के उस दिन काम करेगा जिसका योग एक आएगा। जैसे— तारीख 1, 10 एवं 28। इन दिनों में इस उपाय को करने से आपके शत्रु परास्त होंगे और आपकी परेशानी खत्म होगी।

dushman

इस उपाय को करने से पहले ये बात ध्यान रखें कि बेवजह किसी को परेशान करने के लिए किया ये उपाय न करें क्योंकि इससे आपको सफलता नहीं मिलेगी। गलत इरादे से अपनाए गए इस टोटके का उल्टा असर हो सकता है। इसलिए यदि आप वाकई किसी से परेशान हैं तभी इस टोटके का प्रयोग करें।