23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक रुपए का सिक्का बनाएगा आपको मालामाल, ये है 10 असरदार टोटके

मां लक्ष्मी के घर में आगमन के लिए श्रीयंत्र की पूजा करें साथ ही कलश में एक रुपए का सिक्का रखें

4 min read
Google source verification
sikka totka

लोग धन कमाने के लिए कितना प्रयास करते हैं, लेकिन सबको वैभवशाली जीवन नहीं मिल पाता है। अगर आप भी पैसों की दिक्कत को दूर कर मालामाल बनना चाहते हैं तो एक रुपए के सिक्के का टोटका आपकी किस्मत बदल देगा। आज हम आपको सिक्के से किए जाने वाले 10 असरदार टोटकों के बारे में बताएंगे।

sikka totka

यूं तो एक रुपए का सिक्का मामूली लगता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व है। विद्वानों के अनुसार घर की आर्थिक तंगी दूर करने एवं घर में समृद्धि लाने के लिए शुक्रवार की रात को भगवान के सामने एक चौकी रखें। उस पर पानी से भरा एक कलश रखें। कलश पर केसर का स्वास्तिक बनाएं। अब इस कलश में एक रुपए का सिक्का रख दें। ऐसा हर शुक्रवार करने से धन की प्राप्ति होगी।

sikka totka

घर में मां लक्ष्मी के आगमन के लिए पूजा के स्थान पर तांबे व पीतल का एक कलश रखें। उसमें चावल और दूर्वा भर दें। इनके साथ एक रुपए का सिक्का भी डाल दें। अब हर रोज इस कलश को धूप—दीप दिखाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।

sikka totka

श्रीयंत्र से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए चांदी के एक कलश पर एक प्लेट ढक दें। ये प्लेट भी अगर चांदी की हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इस प्लेट पर एक रूपए का सिक्का रखें। सिक्के पर कुमकुम का टीका लगाएं। अब इस पर चावल के साबुत दानें छिड़क दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है और अपार धन की वर्षा होती है।

sikka totka

घर से दरिद्रता दूर करने के लिए हर रोज शाम के समय प्रवेश द्वार के कोने पर घी का एक दीपक जलाएं। ये दीपक चौमुखी होगा। इस दीपक में एक रुपए का सिक्का भी डालकर रखें। इससे घर से नकारत्मकता खत्म हो जाएगी और नए अवसरों का मौका मिलेगा।

sikka totka

नौकरी एवं व्यापार में सफलता पाने के लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें। इस दौरान सिंहासन में एक रुपए का सिक्का सामने रख दें। अब मां लक्ष्मी का कोई भी मंत्र 11 व 21 बार पढरकर आरती कर लें। ऐसा हर शुक्रवार को करने से धन लाभ होता है।

sikka totka

दिन की शुरुआत में कभी भी एक रुपए का सिक्का पहले खर्च न करें। ऐसा होने पर पूरे दिन धन का व्यय बढ जाता है। धन की बचत के लिए एक रुपए का सिक्का बचाकर रखें। कोशिश करें कि इसे अपने दाहिने जेब में रखें।

sikka totka

यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा तो हमेशा अपनी जेब में मोर के पंख के साथ एक रुपए का सिक्क भी रखें। इससे किस्मत आपका साथ देने लगेगी। इससे आपको सफलता मिलने के साथ अचानक धन लाभ होगा।

sikka totka

अगर आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी में हमेशा रुपए—पैसे बने रहें तो एक लाल व पीले रंग के कपड़े में एक रुपए का सिक्का और थोड़े चावल डालकर इसे बांधकर रख लें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमेशा घर में वास करती हैं।

sikka totka

बिजनेस में सफलता पाने के लिए दुकान एवं फैक्ट्री की तिजोरी में एक रुपए का सिक्का रखें। ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होती है। इसके अलावा नजर दोष से बचने के लिए दुकान के दरवाजे पर एक रुपए का सिक्का लाल व काले कपड़े में बांधकर टांग दें।