25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताउम्र जवां दिखने के लिए पिएं हल्दी का पानी, मांसपेशियों की सूजन कम करने में भी मददगार

हल्दी का पानी लीवर के पास जमे फैट को कम करने एवं खून के ब्लॉकेज को हटाने में मदद करता है

3 min read
Google source verification
haldi water

अगर आप लंबे समय तक जवां दिखना चाहते हैं तो केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स को छोड़ हल्दी वाला पानी पीना शुरू करें। इसमें मौजूद पोटैशियम, फाइबर, कैल्शियम एवं अन्य गुणकारी तत्व स्किन की गंदगी को दूर कर रंगत निखारने में मदद करता है। इसके और भी कई स्वास्थ लाभ हैं।

haldi water

हल्दी का पानी एक तरह के एंटी बायोटिक का काम करता है। इसे रोजाना सुबह खाली पेट पीने से पेट अच्छे से साफ होता है। इससे खून में मौजूद गंदगी भी दूर होती हैं। जिससे रंगत में निखार आता है। ये कील—मुंहासों को मिटाने एवं बढ़ती उम्र के असर को रोकता है।

haldi water

इसमें एंटीसेप्टिक गुण भी होते हैं। इसलिए ये घाव को जल्दी भरने का भी काम करता है। इसे सप्ताह में दो से तीन बार पीने से चोट लगने पर ज्यादा खून नहीं बहता है। इससे इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है।

haldi water

हल्दी के पानी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों के सूजन को दूर करता है। इसे पीने से हड्डियां भी मजबूत होती है।

haldi water

हल्दी का पानी पाचन तंत्र के लिए बहुत उपयोगी होता है। यदि आपने कभी ज्यादा खाना खा लिया हो और उठने—बैठने में परेशानी हो रही है तो खाना खाने के एक घंटे बाद एक गिलास पानी में एक चौथाई चम्मच हल्दी घोलकर पी लें। इससे खाना जल्दी पच जाएगा।

haldi water

यदि किसी व्यक्ति को दिल के तेज धड़कने, सांस फूलने एवं हार्ट अटैक की समस्या है तो ऐसे लोगों को भी हल्दी का पानी पीना चाहिए। इसमें मौजूद पोषक तत्व दिल के पास ब्लॉक हुई नसों को खोलता है और रक्त प्रवाह ठीक करता है।

haldi water

हल्दी का पानी मानसिक रोगों को दूर करने में भी बहुत कारगर साबित होता है। इसमें कर्कमिन नामक तत्व होता है, जो ब्रेन-डिराइव्ड न्यूरोट्रॉफिक फैक्टर को उत्पन्न कर दिमागी बीमारी को ठीक करता है। इसके नियमित सेवन से व्यक्ति की याददाश्त भी तेज होती है।

haldi water

हल्दी के पानी में प्रचुर मात्रा में एंटी आॅक्सिटेंड तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर से बचाने में मदद करते हैं। ये बॉडी को डिटॉक्स कर मृत एवं संक्रामक कोशिकाओं को बाहर निकालता है।

haldi water

हल्दी का पानी एक रक्तशोधक की तरह काम करता है। इसे नियमित तौर से पीने पर कभी भी रैशेज, दाने एवं अन्स स्किन की बीमारियां नहीं होती है। इससे धमनियों में खून के ब्लॉकेज भी दूर होते हैं।

haldi water

लीवर को स्वस्थ रखने के लिए भी हल्दी का पानी बहुत उपयोगी है। ये शरीर के विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। साथ ही लीवर के पास जमा हुए फैट को भी काटता है।