14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू के बेटे की शादी में मेहमानों को मिलेगा शाकाहारी खाना, जानें और भी कई खास बातें

वेटेनरी कॉलेज में बनाया गया भव्य पंडाल, 6 हजार मेहमानों के शादी में शामिल होने की उम्मीद

3 min read
Google source verification
tej pratap wedding

आरजेडी प्रमुख एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। 12 मई को होने वाले शादी के कार्यक्रम के लिए वेटेनरी कॉलेज के मैदान को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। यहां पूरे पंडाल को हैंगर की तरह सजाया जा रहा है। यहां वीआईपी और वीवीआईपी गेस्ट के लिए अलग—अलग सेक्शन तैयार किए जा रहे हैं। शादी से जुड़ी ऐसी ही खास बातें कुछ इस प्रकार हैं।

tej pratap wedding

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप की शादी में मेहमानों को शाकाहारी भोजन परोस जाएगा। ऐश्वर्या के पिता व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के मुताबिक मेन्यू पूरी तरह से पारंपरिक स्टायल का है इसलिए इसमें वेजिटेरियन फूड की अलग—अलग वैरायटी होगी।

tej pratap wedding

बारातियों का स्वागत वेटेनरी कॉलेज के मैदान में होगा। यहां विशालकाय पंडाल बनाया गया है। इसमें कई हैंगर सेक्शन बनाए गए हैं। जहां अलग—अलग कैटेगरी के अनुसार मेहमान बैठेंगे।

tej pratap wedding

शादी के लिए पंडाल को करीब 100 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। इसमें आॅर्किड एवं गुलाब के फूलों की कई वैरायटियां होगी। इस डेकोरेशन के लिए कई एक्सपर्ट्स बुलाए गए हैं। ये देश के अलग—अलग हिस्सों से आए हैं।

tej pratap wedding

तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बुधवार को उनकी मेंहदी सेरेमनी आयोजित की गई थी। इसमें तेज प्रताप ने सफेद पजामा, नीले रंग का कुर्ता और पीले रंग का नेहरू कोट पहना था। वहीं ऐश्वर्या हरे रंग के लहंगे में नजर आईं।

tej pratap wedding

11 मई को तेज प्रताप और ऐश्वर्या के मटकोर और हल्दी की रस्म होगी। इसमें पीले रंग की थीम होगी। रस्मों की अदायगी के लिए दो स्टेज भी बनाए गए हैं।

tej pratap wedding

इसके अलावा शादी के समय दूल्हा—दुल्हन के जयमाल के लिए अलग से भव्य स्टेज तैयार किया गया है। इसे कई विदेशी रंग—बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। ये स्टेज थोड़ा ऊंचा रखा गया है। जिससे मेहमानों को कार्यक्रम अच्छे से दिख सके। इसके अलावा स्क्रीन भी लगाई गई है।

tej pratap wedding

शादी में करीब 6000 मेहमानों के शामिल होने की बात बताई जा रही है। इसमें वीवीआईपी गेस्ट के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल सतपाल मलिक, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आदि के आने की संभावना है।

tej pratap wedding

तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी में दिल्ली से कई गणमान्य नेताओं के भी आने की उम्मीद है। दोनों की शादी के लिए विपक्षी दलों के नेताओं को भी न्योता भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक शादी में कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी शरीक हो सकते हैं।

tej pratap wedding

कॉलेज परिसर के अलावा दूल्हे पक्ष के खास रिश्तेदारों को बिठाने एवं उनके स्वागत के लिए चंद्रिका राय के घर में भी एक पंडाल बनाया गया है। इसमें शादी समारोह से पहले संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा।