
आजकल हर किसी के हाथ में मोबाइल रहता है। तभी लोग जगह—जगह सेल्फी और फोटोज खींचते रहते हैं। मगर कई लोगों के मोबाइल का कैमरा ज्यादा शार्प नहीं होता है जिसके चलते तस्वीरें अच्छी नहीं आती है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे 10 गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आप अपने मोबाइल से ही डीएसएलआर की तरह फोटोज खींच सकेंगे।

अच्छी फोटो लेने के लिए पर्याप्त रौशनी होना बहुत जरूरी है। प्रोफेशनल्स की तरह तस्वीरें खींचने के लिए लाइटिंग की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आप बिना ज्यादा रुपए खर्च किए आप पोर्टेबल 5 इन 1 रिफ्लेक्टर गैजेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक लिमिटेड एरिया, जहां आपको तस्वीरें खींचनी हो वहां डल लाइटिंग को ठीक करने का काम करता है। ये आपको आॅनलाइन साइट्स में 700 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक मिल जाएगा।

मोबाइल से बेहतर तस्वीरें खींचने के लिए आप आॅल इन वन लेंस अटैचमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये किसी भी मोबाइल में एडजस्ट हो जाता है। इससे फोटो की क्वालिटी के साथ इसके पिक्सल का साइज भी बढ जाएगा। ये आपको आॅनलाइन 300 रुपए से 1000 रुपए तक मिलेगा।

अगर किसी फोटो को जूम करके लेना है, खासतौर पर आउडोर शूटिंग में तो टेलीफोटो लेंस सबसे बेहतर गैजेट है। इसमें आप मोबाइल को फिट करके प्राकृतिक चीजों की तस्वीरें आसानी से खींच सकते हैं। ये आपको 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक मिलेगा।

कोई भी फोटो तभी अच्छी आ सकती है जब उसे स्थिर रखा जाए। अक्सर हाथ में पकड़े गए मोबाइल से खींची गई फोटो पूरी तरह से साफ नहीं आती है क्योंकि हाथ हिलता रहता है। इससे बचने के लिए स्मार्टफोन ट्राईपॉड सबसे बेहतरीन जरिया है। ये आपको 250 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक मिल जाएगा।

ज्यादातर लोग ग्रुप फोटो खींचते समय सेल्फी लेते हैं। मगर कई बार हाथ के ज्यादा दूर रखने से प्रेस बटन तक हाथ नहीं पहुंच पाता है। वहीं कैमरे को पास करके खींचने से सारे लोग नहीं आ पाते हैं। इससे बचने के लिए कैमरा ब्लूटूथ रिमोट बहुत काम का है। ये आप हाथ में पकड़कर वहीं से बटन प्रेस कर सकते हैं। ये आपको 250 रुपए से लेकर 500 रुपए तक मिल जाएगा।

कई बार हम आउडडोर फोटो खींचते है और वीडियो बनाते हैं। खासतौर पर डांस या कोई एक्टिविटी करते हुए तस्वीरें खींचने से वो धुंधली हो जाती हैं। क्योंकि हमारे मूव करने से कैमरा भी हिलता है। इससे बचने के लिए कैमरा स्टेक डाली एक अच्छा विकल्प है। आप इस पर मोबाइल व कैमरा रखकर आसानी से शूट कर सकते हैं। इसे आप घुमा भी सकते हैं। इसकी कीमत 1000 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक है।

आजकल कोई भी फोटो आॅरिजनल नहीं रहती है। इसे एडिट किया जाता है, जिससे फोटो ज्यादा अच्छी दिखे। मगर आप ये काम लेंस के जरिए भी कर सकते हैं। इसका नाम सर्कुलर पोलराइज फिल्टर है। इससे आप कई सारे इफेक्ट्स फोटो खींचते समय दे सकते हैं। ये आपको 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक मिलेगा।

कैमरे को कहीं पर सेट करने के लिए ट्राईपॉड का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये भारी और बडे होते हैं। इसे बाहर ले जाने में दिक्कत होती है। इसकी जगह आप जॉबी गोरिल्लापॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लचीला होता है और बॉल्स के शेप में जुडा होता है इसलिए ये कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है। ये साइज में भी छोटा होता है इसलिए इसे आसानी से ले जाया जा सकता है। इसकी कीमत 650 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक है।

कैमरे एवं मोबाइल के फोन को बेहतर बनाए रखने के लिए कैमरा क्लीनिंग किट की जरूरत होती है। क्योंकि लगातार आउटडोर शूट करने से धूल—मिट्टी लेंस में लग जाती है। साथ ही इसके अंदरूनी पार्ट्स में भी धूल और गंदगी पहुंच जाती है। इसे साफ करने के लिए क्लीनिंग किट बेहद जरूरी है। इसमें एक छोटा ब्लोअर,ब्रश,क्लीनिंग लिक्विड,माइक्रो फाइबर कपडा और लेंस पेन होता है। इसकी कीमत 200 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक है।