12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हींग का टोटका बना देगा आपको मालामाल, बुरी नजर से भी होगा बचाव

जादू-टोने के बुरे असर से भी होती है रक्षा, खुलते हैं तरक्की के रास्ते

4 min read
Google source verification
asafoetida

आजकल ज्यादातर लोग दूसरों की कामयाबी से जलते हैं। ऐसे में वे उनका बुरा सोचने लगते हैं। इन बुरी नजर वालों से बचने के लिए हींग का टोटका बहुत प्रभावी साबित होता है। हींग न सिर्फ बुरी शक्तियों से आपकी रक्षा करता है बल्कि ये आपको सफल भी बनाना है। इसके और भी कई फायदे हैं।

asafoetida

अगर आप पर किसी तरह की ऊपरी बाधा है व नजर दोष है तो इसे दूर करने के लिए लहसुन के अर्क को चुटकी भर हींग एवं कपूर के साथ मिलाकर पीस लें। अब इसे स्टोर करके रख लें। अब रोजाना इसे थोड़ी मात्रा में आंखों में काजल की तरह लगाएं। इस दौरान ऊँ श्री हनुमते नमः मंत्र का जाप करें। इससे बुरी नजर टल जाएगी।

asafoetida

अगर आप धनवान बनना चाहते हैं व अपनी कोई भी मनोकामना को पूर्ण करना चाहते हैं तो किसी अहम काम को करने के लिए घर से बाहर जाते समय चुटकी भर हींग लेकर अपने ऊपर से उतारकर उत्तर दिशा में फेंक दें। इससे आपका काम बन जाएगा।

asafoetida

अगर आप नौकरी के लिए परेशान हैं, आपको हजारों कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिल रही है तो चुटकी भर हींग को अपने माथे से तीन,पांच व सात बार घुमाकर किसी चौराहे पर डाल दें। ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधा दूर हो जाएगी।

asafoetida

अगर आप ज्यादातर बीमार रहते हैं या आपके घर का कोई सदस्य रोग ग्रस्त हैं तो इसे ठीक करने के लिए रोज हींग के पानी से सुबह बिना मुंह धोएं कुल्ला करें। ऐसा रोजाना एक महीने तक करने से बीमारी ठीक हो जाएगी।

asafoetida

अगर आप कर्ज के बोझ से दबे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए रोजाना रोजाना अपने नहाने के पानी में थोड़ी सी हींग मिलाकर नहाएं। ऐसा करीब 21 व 41 दिनों तक लगातार करने से कर्ज से राहत मिलेगी।

asafoetida

अगर आपके घर व परिवार के सदस्यों पर किसी ने जादू—टोना कर दिया हो तो इसे ठीक करने के लिए 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर और 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बना लें। फिर उस चूर्ण की राई के दाने बराबर गोलियां बनाकर दो बराबर हिस्सों में बांट लें। अब रोजाना इन गोलियों को एक सुबह एवं एक शाम को जलाएं। ऐसा लगातार एक सप्ताह तक करने से बाधा दूर हो जाएगी।

asafoetida

यदि कोई व्यक्ति मिर्गी रोग से परेशान है तो इससे छुटकारा पाने के लिए एक तोला हींग को काले कपड़े में बांधकर ताबीज की तरह शनिवार को अपने गले में पहन लें। आप चाहे तो इसे अपने दाहिने बाजू में भी बांध सकते हैं। ऐसा करने से बीमारी ठीक हो जाएगी।

asafoetida

अगर आप बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं व नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो इससे संबंधित काम के लिए घर से निकलते वक्त चुटकीभर हींग अपने दाहिने हाथ में रख लें और श्रीं श्रीं का 11 बार मंत्रोच्चारण करें। इसके बाद हींग को खा लें। अब बाहर जाने के बाद घर को दोबारा पलटकर न देखें। ऐसा करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।

asafoetida

अगर आपके पति से अनबन रहती है और वो आपकी बात नहीं मानता है तो संबंध को ठीक करने के लिए पत्नी को रात मे सोते समय अपने पति के सिरहाने थोड़ी हींग रख दें। वहीं पैर के पास थोड़ा कालानमक रखें और बगल में एक मोरपंख भी रखें। ये उपाय महिला मंगलवार एवं शनिवार को कर सकती है। ये प्रक्रिया करने के बाद भोर के समय नमक और हींग को घर के बाहर फेंक दें।