30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के तुरंत बाद बच्चे का कर रहे हैं प्लान तो हो जाएं सावधान, गर्भधारण में आ सकती है दिक्कत

न्यूजीलैंड के शोध में हुआ खुलासा, समय से पहले जन्में बच्चों का नहीं होता सही से विकास

3 min read
Google source verification
pregnancy

सबकी जिंदगी में शादी एक महत्वपूर्ण समय होता है और इसके बाद माता—पिता बनना उनका दूसरा सपना होता है। तभी ज्यादातर लोग शादी के तुरंत बाद बच्चा प्लान कर लेते हैं। उन्हें लगता है इससे उनकी फैमिली कम्पलीट हो जाएगी, लेकिन न्यूजीलैंड में हुए एक शोध के मुताबिक ये फैसला आप पर भारी पड़ सकता है। रिसर्च के मुताबिक इससे गर्भधारण करने में समस्या आ सकती है। इसके अलावा अन्य कई नुकसान भी हो सकते हैं।

pregnancy

शोध के अनुसार जो महिलाएं शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा कर लेती हैं, उन्हें गर्भधारण में समस्याएं आती हैं। साथ ही उनका होने वाला बच्चा भी अस्वस्थ पैदा होता है।

pregnancy

विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार बच्चे को जन्म देने की सही उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच होती है। इससे पूर्व या बाद में गर्भधारण करने पर शिशु में विकृति की आशंका बढ़ जाती है। उनमें ये कमियां क्रोमोसोम जीन में हुई किसी गड़बड़ी के कारण हो सकती हैं।

pregnancy

रिसर्च की मानें तो शादी के तुरंत बाद गर्भधारण करने पर माताओं और उनके होने वाले बच्चे की जान को तीन गुना खतरा बढ़ जाता है। इस अवस्था को प्री-एक्लेंप्सिया कहते हैं।

pregnancy

ब्रिटिश अखबार 'द डेली टेलीग्राफ' के मुताबिक शोधकर्ताओं ने पहली बार गर्भधारण करने वाली 2,507 महिलाओं से इस विषय पर बात की और उनसे उनके गर्भवती होने का समय पूछा। इस दौरान जिन महिलाओं ने शादी के 6—7 महीने बाद गर्भधारण किया उनके बच्चे स्वस्थ पाए गए। जबकि इससे पहले प्रेगनेंट होने वाली मदर्स के बच्चों में कुछ कमियां पाई गईं।

pregnancy

शादी के बाद बच्चा करने के लिए पति—पत्नी को धैर्य रखना चाहिए। उन्हें अपने रिश्ते को कुछ समय देना चाहिए। खासतौर पर कम उम्र में शादी करने वालों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए।

pregnancy

जर्नल आॅफ रिप्रोडक्टिव इम्यूनोलाजी में प्रकाशित शोध की रिपोर्ट के मुताबिक जो महिलाएं 35 की उम्र के बाद व 18 साल की से पहले गर्भधारण करती हैं, उनके बच्चों में मानसिक कमजोरी आ सकती है।

pregnancy

इसके अलावा ऐसे बच्चे बाकी बच्चों की तुलना में शारीरिक तौर पर भी कमजोर होते हैं। ऐसे बच्चों में सोचने—समझने की भी शक्ति कम होती है। ये दूसरे बच्चों के मुकाबले देर से बात समझते हैं। इनके विकास की गति बहुत धीमी होती है।

pregnancy

शादी के तुरंत गर्भधारण में जिस तरह समस्या आती है, वैसे ही 35 साल की आयु के बाद प्रेगनेंट होने की संभावना कम हो जाती है। अगर आप गर्भवती होती भी हैं तब भी आपका शिशु उतना हष्ट—पुष्ट नहीं होता है।