13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरने से पहले हर शख्स को मिलते हैं ये 10 संकेत, खुद भगवान शिव ने बताई हैं ये बातें

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार पशु—पक्षी भी देते हैं मौत का संकेत

3 min read
Google source verification
death indication

जो व्यक्ति धरती पर जन्म लेता है उसे एक न एक दिन ये संसार छोड़कर जाना भी पड़ता है। हर इंसान के पृथ्वी पर रहने का एक जीवन चक्र होता है। वो कब तक इस दुनिया में रहेगा और कब इसे अलविदा कहेगा, ये सब चीजें पहले से निर्धारित होती हैं। तभी व्यक्ति को मृत्यु से पहले भगवान खुद ये 10 संकेत देते हैं। आज हम आपको मृत्यु से जुड़े इन्हीं संकेतों के बारे में बताएंगे।

death indication

हर धर्म में मृत्यु से संबंधित जानकारी अलग—अलग हैं। हिंदू धर्म की मानें तो भगवान शिव को संहारक बताया गया है। इसलिए कई धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक उन्हें महाकाल अर्थात मृत्यु जिसके अधीन हो नाम दिया गया है।

death indication

शिव पुराण में बताएं गए भगवान शिव के कथन के अनुसार जिस मनुष्य के सिर पर गिद्ध, कौवा अथवा कबूतर आकर बैठ जाए, उसकी मृत्यु एक माह के भीतर होने की आशंका रहती है।

death indication

इसी तरह जिस व्यक्ति् को चंद्रमा व सूर्य के आस-पास का चमकीला, काला व लाल घेरा दिखाई दे तो उस मनुष्य की मृत्यु 15 दिन के अंदर हो जाती है।

death indication

इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति का शरीर अचानक सफेद या पीला पड़ जाए और उस पर लाल निशान भी दिखाई देने लगे तो समझ जाएं कि व्यक्ति की मृत्यु छह महीने के भीतर हो सकती है।

death indication

शिव पुराण के अनुसार जिस व्यक्ति की मृत्यु एक महीने के भीतर होने वाली होती है उसका बायां हाथ लगातार एक सप्ताह से फड़कता रहता है।

death indication

अगर किसी व्यक्ति को जल, तेल, घी तथा दर्पण में अपनी परछाई दिखाई न दें व धुंधली दिखाई देने लगे तो समझ जाएं कि आपकी मौत करीब है। ऐसे लोग छह महीने से ज्यादा नहीं जी पाते हैं।

death indication

कल्कि पुराण के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के शरीर से मुर्दे जैसी दुर्गंध आने लगे तो उसकी मृत्‍यु अगले 15 दिनों के अंदर होने की आशंका रहती है। ऐसे लोगों को मरते समय कष्ट झेलना पड़ता है।h

death indication

यदि किसी व्यक्ति को मूत्र त्याग करते समय लगातार हिचकियां आएं व बिना किसी कारण के खाने का स्‍वाद और महक न आए तो समझ जाएं कि ऐसे व्यक्ति का काल नजदीक है। वो किसी भी पल इस दुनिया से जा सकता है।

death indication

अगर सपने में आप खुद को ऊंचाई से गिरते देखें व अपने आप को नग्‍न अवस्‍था में तथा रेगिस्‍तान में यात्रा करते देखें तो ये संकेत बेहद घातक मानें जाते हैं। इनका मतलब है कि आपकी मृत्यु अगले तीन महीनों के अंदर हो सकती है।