13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मियों में बालों से आ रही पसीने की बदबू को इन 10 तरीकों से करें छूमंतर

बालों की चिपचिपाहट को भी दूर करने में असरदार

3 min read
Google source verification
sweat smell

गर्मियों का मौसम आते ही पसीने की समस्या बढ़ जाती है। इससे तन की दुर्गध के साथ बालों में भी बदबू आने लगती है। बाल चिपचिपे हो जाते हैं। जिससे बाल टूटने एवं उलझने भी लगते हैं। इनसे बचने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप इस परेशानी से बच सकते हैं।

sweat smell

बालों की चिपचिपाहट को दूर करने का सबसे अच्छा तरीका बेकिंग सोडे का प्रयोग है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडे को पानी में मिलाकर गाढ़ा घोल बनाना होगा। अगर आपके बालों की ग्रोथ ज्यादा है तो आप अपने अनुसार पेस्ट बना लें। अब इसे बालों में लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब बालों को सामान्य पानी से धो लें, समस्या दूर हो जाएगी।

sweat smell

बालों से पसीने की बदबू दूर करने का एक और अच्छा तरीका है, वो है एलोवेरा जेल। सप्ताह में दो बार इससे बाल धोने से बाल चमकदार और सुगंधित हो जाते हैं। इसका प्रयोग शैम्पू करने से पहले करना होगा। इसे बालों की जड़ों में लगाकर 15 मिनट तक रखें।

sweat smell

बालों की चिपचिपाहट और पसीने की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नहाते समय दो मग पानी में दो ढक्कन गुलाब जल डाल लें। इससे पूरे दिन आपके बाल महकते रहेंगे और पसीना भी कम आएगा।

sweat smell

बाल धोने के बाद दो नींबू को निचोडकर एक मग पानी में मिला लें। अब शैम्पू के बाद इस पानी से बाल धो लें तो बालों में से चिकनाई निकल जाएगी और बालों में मौजूद गंदगी भी दूर हो जाएगी।

sweat smell

पसीने से बाल चिपक जाते हैं और टूटने लगते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए बालों में दही और बेसन का पैक लगाएं। इसे लगाने के लिए एक कप दही में 2 चम्मच बेचन मिलाकर पैक बना लें। इसे पूरे बालों में अच्छी तरह लगाकर 10 मिनट के लिए रहने दें। अब नॉर्मल पानी से बाल धो लें। इससे बदबू दूर होने के साथ बाल मजबूत भी होंगे।

sweat smell

टमाटर के पल्ब को निकालकर इसे पीसकर बालों की जड़ों में लगाने से भी बालों से आ रही पसीने की बदबू दूर हो जाती है। साथ ही इससे बाल चमकदार भी होते है। इस पल्ब को आपको बालों में 10 मिनट तक लगाकर रखना होगा।

sweat smell

पसीने की बदबू और चिपचिपाहट दूर करने के लिए बालों में दही या छाछ में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगाना चाहिए। इस पैक को 7 से 10 मिनट तक के लिए रखें। ज्यादा समय तक इसे लगाए रखने से बाल टूट सकते हैं। इस उपाय को सप्ताह में केवल एक बार करें।

sweat smell

बालों में चमक लाने और बदबू हटाने में चायपत्ती का पानी भी बहुत असरदार होता है। इसमें मौजूद एंटी आॅक्सिटेंड बालों में मौजूद जर्म्स को हटाते हैं। जिससे बदबू दूर हो जाती है।

sweat smell

मेथीदाने का पेस्ट लगाने से भी पसीने के चलते बालों में आई चिकनाई दूर हो जाती है। इसके लिए आपको एक छोटी कटोरी में मेथी दाने को रात में भिगोना होगा। अगले दिन इसे अच्छी तरह से धोकर पेस्ट बना लें। अब बालों में इसे लगाकर 10 से 15 मिनट तक रहने दें और िफर बाल धो लें।