
इस दुनिया में इंसान ने अपने दिमाग के बल पर वो तक कर दिखाया है, जिसने करने के बारे में कभी सोचना भी मुश्किल हुआ करता है। आज हम आपको इंसान द्वारा किए गए कुछ ऐसे आविष्कारों के बारे में बता रहे हैं जो बेहद ही अजीबोगरीब हैं, आइए देखते हैं कैसे-कैसे हैं ये आविष्कार... गॉगल अंब्रेला (Goggle Umbrella) इस छाते को देखकर कोई भी शख्स हैरान हो सकता है, क्योंकि इसका डिजाइन ही कुछ ऐसा है।

पिंग पोंग डोर (Ping Pong Door) इस दरवाजे को कमरा बंद करने के लिए तो इस्तेमाल किया ही जाता है। जरूरत पड़ने पर इसे टेबल टेनिस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

गले लगाने वाला तकिया (Hug Me Pillow) इस तकिये को देखकर आपको बहुत अजीब लग रहा होगा, क्योंकि ये है ही ऐसा। इस तकिये को हग करके सोया जा सकता है।

पैरों से चलने वाली साइकिल (Foot Powered Bike) इस साइकिल को चलाने के लिए पैडल और नीचे का फ्रेम नहीं दिया गया है बल्कि इसे इंसान से खुद बांधा जाता है और पैदल चलकर इसे चलाया जाता है।

पियानो डोरबेल (Piano Doorbell) पियानो डोरबेल एक ऐसी डोर बेल है जो देखने में पियानो के बटन जैसे लगती है, लेकिन ये बहुत ही ज्यादा अजीबोगरीब आविष्कार है।

बेबी स्ट्रोलर और स्कूटर हाइब्रिड (Baby Strollers Scooters Hybrid) इसमें बच्चों को बैठाकर घुमाया भी जा सकता है और जब चलते-चलते हुए थक जाएं तो खुद अपने पैर भी रखे जा सकते हैं।

शॉवर माइक (Shower Mic) शॉवर माइक एक ऐसा माइक है जो कि नहाते वक्त इस्तेमाल किया जाता है, जिसने भी इसका आविष्कार किया है वो बहुत ही अनोखा व्यक्ति है।

बेबी मोप (Baby Mop) ये बच्चे की एक ऐसी ड्रेस है जिसे जमीन की सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जब बच्चा जमीन पर लेटेगा तो फर्श अपने आप साफ हो जाएगा।

फुल बॉडी अंब्रेला (Full Body Umbrella) ये एक ऐसा छाता है जो कि बारिश या बर्फ गिरने पर पूरे शरीर को कवर कर लेता है। यानि कि उसमें छिपने के बाद भीगने का खतरा बिल्कुल भी नहीं रहता है।

सिलिकॉन ड्रिंकिंग ग्लास (Silicone Drinking Glass) इस ग्लास को सिलिकॉन मिक्स पदार्थ से बनाया गया है, जिस कारण ये जमीन पर गिरने पर भी नहीं टूटता है।