28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस बातें जो सोनम कपूर को बाकी हीरोइनों से अलग बनाती हैं

कम लोगों को पता होगा कि सोनम ने पहुत पहले ही ये डिसाइड कर लिया था कि सोनम किसी भी बॉलीवुड एक्टर से शादी नहीं करेंगी।

4 min read
Google source verification
sonam

अतरंगी फैशन बॉलीवुड में अपने फिल्मों के सिवाय एक चीज जो सोनम को बॉकी कंटेम्परेरी हीरोइन्स से अलग करती है वो है उनका फैशन सेंस। पापा अनिल की लाड़ली अपने अतरंगी फैशन की वजह से कई बार हेडलाइंस बना चुकी है लेकिन फैशन सोनम का पैशन है और इंटरनेशनल इवेंट्स में भी सोनम को उनके फैशन सेंस की वजह से अलग पहचान मिली है। ये भी पढ़ें-वरूण धवन के साथ काम कर चुकी ये हीरोइन नहीं करना चाहती शाहरूख और सलमान के साथ काम

sonam kapoor

नो फिल्टर सोनम सोनम बात करने में बेहद बेबाक है, इसी वजह से वो कई बार विवादों में फंस जाती हैं। लॉजिकल ग्राउंड पर भले ही सोनम सही हों लेकिन रिश्ते लॉजिक से नहीं चलते। अपने बेबाक बयानों की वजह से सोनम ऐश्वर्या से लेकर दीपिका और शोभा डे तक से दुश्मनी मोल ले चुकी हैं। ये भी पढ़ें-Birthday spl: दावा है, चार्ली चैपलिन का बड़े से बड़ा फैन भी इन तस्वीरों में नहीं पहचान पाएगा उन्हें

sonam

440 वोल्ट की स्माइल सोनम की हंसी के बारे में कहना ही क्या, बेपरवाह, बिंदास, बोल्ड सोनम की हंसी कंटेजियस है। सोनम को हंसते हुए देखकर ऐसा लगता है जैसे वो जीत की नई कहानी कह रही हो।

sonam

रिप्रेजेंटेटिव ऑफ मॉर्ड्न वुमेन सोनम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ वोरेसियस रीडर है। सोनम बहुत किताबें पढ़ती है। शायद ही बॉलीवुड की कोई दूसरी हीरोइन होगी जिसने कभी पूरा जन गण मन पढ़ा हो लेकिन सोनम ने वो सोशल मीडिया पर शेयर किया।सोनम हर मुद्दे पर खुलकर बोलती है फिर चाहें वो पत्रकारों की हत्या हो पीरियड्स । भले ही सोनम की बातों से विवाद खड़े हो जाते हों लेकिन विवादों के डर से सोनम जिंदगी जीने का अपना तरीका तो नहीं बदलेंगी और उनकी यही आदत उन्हें ट्रूली मॉर्डन वुमेन बनाती है, एक ऐसी औरत जिसे खुद पर गुरूर है।

sonam kapoor

लीक से हटकर फिल्में सोनम के करियर ग्राफ पर नजर डालें तो सोनम ने ऐसी फिल्में की है जो बाकी हीरोइन्स नहीं करती, फिर चाहें वो खूबसूरत हो या नीरजा। मौसम की देसी गर्ल से लेकर आयशा की डीवा सारे कैरेक्टर्स सोनम की अलग पसंद को बयान करते हैं।

sonam kapoor

खुद का ऐप सोनम बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होने खुद का ऐप लांच किया है।

sonam kapoor

पर्सनल लाइफ इज पर्सनल सोनम अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कभी भी पब्लिकली बात नहीं करती न ही उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से वो कभी हेडलाइंस बनाती हैं।

sonam kapoor

फैमिली फर्स्ट सोनम कपूर बॉलीवुड की चंद ऐसी हीरोइनों में हैं जिनके लिए फैमिली पहली प्राथमिकता होती है।श्रीदेवी के जिंदगी को अलविदा कहने के बाद सोनम ने जिस तरह से अपनी छोटी बहनों का साथ दिया वो वाकई काबिले तारीफ है।इसके अलावा अर्जुन कपूर से उनके रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं।

sonam kapoor

कम लोगों को पता होगा कि सोनम ने पहुत पहले ही ये डिसाइड कर लिया था कि सोनम किसी भी बॉलीवुड एक्टर से शादी नहीं करेंगी। तो आनंद का सोनम की जिंदगी में आना कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि सोनम की सोच का नतीजा है।

sonam kapoor

नो लिंक अप गॉसिप सोनम का विवादों से भले ही रिश्ता काफी गहरा है लेकिन एक बात जो उन्हें बाकी हीरोइनों से अलग करती है वो है उनका प्रोफेशन रिलेशन।पहली फिल्म की बात छोड़ दें तो सोनम का नाम कभी भी उनके को स्टार्स के साथ नहीं लिंक हुआ।