नए साल का श्रीगणेश पहली जनवरी की सुबह खजराना पहुंचे लाखों भक्त
इंदौर। साल के पहले दिन इंदौर के लोग खजराना गणेश की शरण में पहुंचे। यह हर साल का क्रम है, लेकिन इस बार आस्था और उत्साह में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई। 31 दिसंबर की शाम से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। रात 12 बजे तो भीड़ चरम पर थी। भोर होने से पहले ही फिर लोगों का हुजूम पहुंचने लगा। 8 बजे तक तो लंबी लंबी कतारें नजर आने लगीं। इसके रणजीत हनुमान सहित अन्य मंदिरों में खासी भीड़ नजर आई।