जयपुर के देवालयों में भी दिखा कोरोना अर्लट -- जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देव मंदिर को पूरा सैनिटाइज किया वही गणेश मंदिर मोती डूंगरी पर भक्तो में मंदिर के बाहर से ही दर्शन किये , काले हनुमान मंदिर चांदी की टकसाल पर मंगलवार को आने वाले भक्तों को सैनिटाइज से हाथ साफ करवाए गए तथा मार्क्स लगाकर भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहने के लिए कहा गया