खाटू नरेश श्याम के जयकारों से गूंजने लगा शहर लगा—-देखिये फोटो
जयपुर। शीश के दानी खाटू नरेश श्याम बाबा का वार्षिक मेला परवान चढऩे लगा है। रोजाना हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए दरबार में हाजरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। पदयात्री हाथों में निशान थामेए श्याम बाबा के जयकारे लगाते हुए गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। सीकर रोड पीत रंग से रंगा हुआ नजर आ रहा है। जयपुर व आस.पास के क्षेत्रों से रोजाना कई पदयात्राएं खाटू धाम के लिए रवाना हो रही है।