
अब आपके मोबाइल फोन पर कॉल आने के बाद आपको उसकी डिस्पले स्क्रीन में नहीं देखना होगा की किसकी कॉल आ रही है। क्योंकि अब आपको मोबाइल फोन खुद ही आपको बोलकर बता देगा कि कौन फोन कर रहा है। इसके लिए बस आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा क्योंकि बस Caller Name Announcer Pro नाम का एक ही एप आपका यह काम कर देगा। इसके लिए आपको Caller Name Announcer Pro एप डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके अलावा यदि कोई आपको मैसेज कर रहा है तो उसें भी चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकी यह एप आपको बोलकर मैसेज करने वाला का नाम बता देगा...

Caller Name Announcer Pro एप करें डाउनलोड— Caller Name Announcer Pro एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना ओपन करना है— इसमें कॉल, ऑडियो और एसएमएस का ऑप्शन आएगा जिसमें से कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें— कॉल सेटिंग्स में जाकर ऊपर के दोनों ऑप्शन को इनेबल करें— इसके बाद No Times to Announce पर जाकर अपने दोस्तों के नंबर सलेक्ट कर लें— आप जो नंबर सलेक्ट करेंगे एप कॉल या मैसेज आने पर उन्हीं लोगों का नाम बोलकर आपको बताएगा— इसके बाद Audio Settings में जाएं जहां पर सारे ऑप्शन को इनेबल करें— SMS Settings में जाने पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें आप मैसेज करने वाले का नाम और मैसेज भी सुन सकते हैं। इसके बाद आप अपने हिसाब से ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं— इसके बाद आपको कॉल या मैसेज आने पर कॉलर का नाम सुनाई देगा