
CG News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता है। मेहनत से ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। सफलता हासिल की जा सकती है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के सभाकक्ष में 10 अगस्त को शहीद चंद्रशेखर आजाद हॉस्टल डे आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (Raipur) के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल, राज्य सूचना आयोग के सचिव गोपाल वर्मा, कुलसचिव शैलेन्द्र पटेल, डॉ. रविन्द्र मिश्र, डॉ. एमएल नायक सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र तथा विभिन्न हॉस्टल के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Chhattisgarh के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस मौके पर पूर्व छात्रों, अधीक्षकों, प्रोफेसरों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया। छात्रावास के छात्र-छात्राओं द्वारा उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।