भारत में अनेकों गणेश मंदिर हैं जहां अजब-गजब गणेश जी की मूर्तियां स्थापित हैं। सभी अपनी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध हैं। गणेशोत्सव के दौरान सभी गणेश मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती है। इन्हीं अनोखे मंदिरों में से एक अजब मंदिर दक्षिण भारत में तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर से 14 किमी दूर पुलियाकुलम में स्थित है। श्री गणेश का यह मंदिर श्री मुंथी विनायक गणपति ( munthi vinayak ganpati ) के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर एशिया का एकमात्र मंदिर है, जहां 14 टन वजनी प्रतिमा विराजित है। इस प्रतिमा प्रतिमा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।