
Ganesh Chaturthi 2 सितंबर को है। इसको लेकर लगभग सभी तरह की तैयारी की जा चुकी है। इस बीच मुंबई के मशहूर गणपत्ति बप्पा की मूर्ति लालबाग च राजा ( lalbaugcha raja ) की पहली झलक सामने आई है।
मुंबई के लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए सिर्फ मायानगरी ही नहीं बल्कि देश-दुनिया से हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं और गणपत्ति बप्पा के दर्शन करते हैं।
2 सितंबर को यानि सोमवार को लालबाग की मूर्ति की स्थापना होगी। इसके बाद 10 दिनों तक उनकी पूजा अर्चना होगी। इस दौरान लालबाग के राजा को भोग लगाए जाएंगे।
10 दिन बाद अनंत चतुर्दशी के दिन लालबाग के राजा का महाजुलूस निकलेगा और मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर लालबाग के राजा का विसर्जन कर दिया जाएगा।
इस बार लालबाग के राज को स्पेस में बैठा हुआ दिखाया गया है। उनकी प्रतिमा के चारो तरफ एस्ट्रॉनट घूमते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखने से ऐसा प्रतित हो रहा है कि आयोजको ने इस बार पंडाल का थीम 'चंद्रयान-2' की तरह देने की कोशिश की है।
Published on:
01 Sept 2019 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allतीर्थ यात्रा
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
