18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ा धाम: औरंगजेब ने भी मानी थी मां से हार, दर्शन मात्र से पूरी होती हैं इच्छाएं

कट्टर मुस्लिम शासक औरंगजेब ने भी मां शीतलाधाम कड़ा की शक्ति को देखकर हार मान ली थी, साथ ही मां के मंदिर के लिए जमीन दी थी

3 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Oct 13, 2015

kada dham kaushambi

kada dham kaushambi

देश के 51 शक्तिपीठों
में शामिल उत्तर प्रदेश में
कौशाम्बी के
शीतलाधाम कड़ा
में लगने वाला
शारदीय नवरात्र
मेला दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
नवरात्र का यह मेला पूरे नौ दिन तक चलता है। मेले में देश भर से शक्ति उपासक आते
हैं और मां की आराधना करते हैं।
कट्टर मुस्लिम शासक औरंगजेब
ने भी माता की शक्ति को
देखकर हार मान ली थी और मां के मंदिर के सरकारी जमीन उपलब्ध करवाई थी। भक्तों की
मान्यता है कि यहां आकर जो भी मांगा जाता है वह जरूर पूरा होता है


यहां गिरा
था मां सती का हाथ, बना शक्तिपीठ


सैंकडों साल से शीतलाधाम कड़ापीठ शक्ति
उपासकों का केन्द्र रहा है। यह पीठ इलाहाबाद से 65 किमी दूर पश्चिमोत्तर भाग में
पाप विनासिनी पूर्ण प्रदायनी गंगा के किनारे स्थित है। पुराणों के अनुसार भगवान शिव
की भार्या सती ने जब अपने पिता दक्ष के अपमान को सहन न कर पाने की स्थिति में यज्ञ
कुण्ड में कूदकर प्राण त्याग दिया तो उनके वियोग से आक्रोशित भगवान शिव सती का शव
लेकर सभी लोको में भ्रमण करने लगे। उनके क्रुद्ध रूप को देखकर तीनो लोकों में हलचल
मच गई। देव मनुष्य सभी प्राणी भयभीत हो गए। तब शिव के क्रोध से बचने के लिए भगवान
विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से देवी सती के मृत शरीर के 51 टुकड़े कर दिए। सती के
शव के ये टुकड़े जहां भी गिरे वहीं एक शक्तिपीठ स्थापित कर दिया गया।


इसी
क्रम में कराकोटम जंगल में जिस स्थान पर सती का हाथ गिरा उस स्थान का नाम करा रख
दिया गया जो बाद में अपभ्रंश होकर कड़ा हो गया। अब इसे कड़ा धाम के नाम से पूरे देश
में जाना जाता है। माना जाता है कि द्वापर युग में पाण्डु पुत्र युधिष्ठिर अपने
वनवास समय में कड़ा धाम देवी दर्शन के लिए आए। यहां उन्होंने गंगा के किनारे
शीतलादेवी का मंदिर बनवाया और महाकालेश्वर शिवलिंग की स्थापना की। वर्तमान में मां
शीतला देवी का मंदिर भव्य स्वरूप ले चुका है।


जल चढ़ाने पर पूरी होती है हर
इच्छा


यहां हर वर्ष दोनों नवरात्रियों के अवसर में यहां बडा मेला लगता है।
जिसमें देश भर से लाखो शक्ति उपासक कड़ा धाम आकर पवित्र गंगा में डुबकी लगाते है और
मां शीतला के दरबार जाकर मनोवांछित फल पाते है। मेले में आए श्रद्धालु सुख, शान्ति
एवं मनोकामनापूर्ण होने के लिए मां शीतला देवी के चरणो के समीप स्थित जलहरी कुण्ड
को भरते है। चमत्कारिक बात यह है कि यदि कोई श्रद्धालु अहंकार के साथ दूध या गंगाजल
से कुण्ड को भरना चाहे तो जलहरी नही भर सकता। जलहरी भर जाना देवी के प्रसन्न्ता का
प्रतीक माना जाता है।

ये भी पढ़ें

image


कड़ा धाम के 15 किमी के दायरे में स्थित गांवों मे आज
भी छोटी चेचक व बड़ी चेचक की बीमारी को छोटी या बड़ी माता कहा जाता है। मां शीतला
पर यहां के लोगों की इतनी आस्था है कि लोग छोटी चेचक व बड़ी चेचक से प्रभावितरोगी
के ऊपर जलहरी का जल डालते है तो रोगी ठीक हो जाता है। यहां लोगों का विश्वास है जो
श्रद्धालु भक्ति भावना से मां के दरबार में माता टेकता है उसे सबकुछ मिलता
है।

संबंधित खबरें



मुस्लिम शासक औरंगजेब ने भी मानी थी हार


मां शीतला के भय से ही
औरंगजेब जैसे कट्टर मुस्लिम बादशाह ने भी हार मान ली थी। उसने यहां पर माता के
मन्दिर के लिए भूमि उपलब्ध कराई थी, जिस पर बाद में भव्य मंदिर का निर्माण किया
गया। कौशाम्बी देवी के दरबार में श्रद्धालु नारियल, बताशा, चुनरी, ध्वज पताका एवं
निशान के अलावा आभूषण एवं वस्त्र भेंटकर मन्नते मांगते हैं।




कैसे पहुंचे
शीतला धाम कड़ा


इलाहाबाद-कानपुर से ट्रेन द्वारा सिराथू रेलवे स्टेशन उतरकर
वहां से टैक्सी द्वारा कड़ा धाम पहुंचा जा सकता है। सड़क मार्ग के लिए राष्ट्रीय
राजमार्ग दो से यात्रीगण राज्य परिवहन निगम की बसों से सैनी बस अड्डे उतरकर टैक्सी
द्वारा कड़ा पहुंचते है। समर्थ भक्त श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से भी कड़ा धाम
पहुंचते हैं।


"अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी -
यहाँ क्लिक करें
"

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

तीर्थ यात्रा

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग