13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रावण करता था खीर भवानी की पूजा, आज भी लगता है दूध, खीर का भोग

श्रीनगर से 27 किलोमीटर दूर तुल्ला मुल्ला गांव में स्थित खीर भवानी मंदिर देश के स्वयंसिद्ध तीर्थस्थलों में एक माना जाता है

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 21, 2016

kheer bhawani

kheer bhawani

कश्मीर में श्रीनगर से 27 किलोमीटर दूर तुल्ला मुल्ला गांव में स्थित खीर भवानी मंदिर देश के स्वयंसिद्ध तीर्थस्थलों में एक माना जाता है। यहां मां आदिशक्ति की भवानी रूप में पूजा होती है। कहा जाता है कि इनकी आराधना से व्यक्ति को साक्षात सरस्वती का वरदान मिलता है और उसे ज्ञान प्राप्त होता है।

ये भी पढ़ेः मंगल और शनि को करें हनुमानजी के ये 10 टोटके, हर हाल में मिलेगी सफलता

ये भी पढ़ेः कंठस्थ कर लें हनुमानजी के इन 12 नामों को, दूर होगी हर बाधा

इसलिए कहते हैं खीर भवानी

खीर भवानी मंदिर में मां की पूजा लगभग सभी कश्मीरी हिन्दू और बहुत से ग़ैर-कश्मीरी हिन्दू भी, करते हैं। यहां प्रसाद के रूप में भक्तों द्वारा केवल एक भारतीय मिठाई खीर और दूध ही चढ़ाया जाता है। विशेष तौर पर बसंत ऋतु में यह परंपरा थी, इसलिए इनका नाम ‘खीर भवानी’ पड़ा। इन्हें महारज्ञा देवी भी कहा जाता है।

ये भी पढ़ेः पूजा में इन 8 बातों का ध्यान रखने से प्रसन्न होते हैं भगवान

ये भी पढ़ेः इन 5 उपायों को अपनाने से कभी असफल नहीं होंगे आप


ये भी पढ़ेः बड़े से बड़े दुर्भाग्य को भी सौभाग्य में बदल देते हैं ये 7 अचूक टोटके

रावण भी करता था इस प्रतिमा की पूजा खीर भवानी

स्थानीय मान्यताओं के अनुसार मां खीर भवानी सतयुग में रावण की लंका में पहले निवास करती थी जहाँ वह उन्हें नित्य प्रति खीर का ही भोग लगता था और बाद में देवी का स्थानंतरण होने पर भी ये परम्परा जीवित रही सो यहाँ का नाम खीर भवानी पड़ गया। वास्तविक रूप से खीर भवानी के मंदिर को 1912 में महाराजा प्रताप सिंह द्वारा बनवाया गया था। बाद में इस मंदिर का पुनर्निर्माण महाराजा हरि सिंह ने करवाया।

ये भी पढ़ेः सुंदरकांड पाठ से बनते हैं बिगड़े काम, ये है पाठ करने का सही तरीका

ये भी पढ़ेः जब ज्योतिषियों से न पड़े पार तो इस उपाय से तुरंत दूर होगी बाधा


इस मंत्र से होती हैं इनकी पूजा
प्रातःकाल के समय इनकी पूजा करते समय मंत्र पढ़ा जाता है, जो इस प्रकार है, ‘नमस्ते शारदा देवी, कश्मीर पुर्वासिनी, प्रार्थये नित्यं विद्या दानं च दे ही मे’, यानि ‘हे शारदा देवी, कश्मीर में रहने वाली और यहाँ की रक्षा करने वाली, मैं प्रार्थना करता हूँ कि मुझे विद्या दान करे’।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

तीर्थ यात्रा

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग