21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन दर्शन : अब चारों धामों के गर्भगृह को छोड़कर बाकी मंदिर के लिए होगी ये सुविधा…

कोविड-19 के कारण अभी तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए आने की अनुमति...

2 min read
Google source verification
Now new facility for Chardham darshan

Now new facility for Chardham darshan

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जारी लॉकडाउन के चलते लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना लगभग रुक सा गया है। ऐसे में दूसरे राज्यों के वे लोग जो हर साल या इस साल हिमालयी धामों के दर्शन के इच्छुक थे, उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है- क्योंकि वे इन धामों के दर्शन नहीं कर पा रहे है।

गौरतलब है कि गढवाल हिमालय के चारों धामों बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं, हर वर्ष हजारों लाखों की संख्या में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार कोविड-19 के कारण अभी तीर्थयात्रियों को उनके दर्शन के लिए आने की अनुमति नहीं है।

ऐसे में उत्तराखंड सरकार की ओर से श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए चारों हिमालयी धामों (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमनोत्री) के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं को गर्भगृह को छोड़कर बाकी मंदिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन और ऑडियो के माध्यम से पूजा अर्चना की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में अब दुनिया भर के श्रद्धालु अब जल्द ही चारधाम के ऑनलाइन दर्शन और पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

MUST READ : लुप्त हो जाएगा आठवां बैकुंठ बद्रीनाथ - जानिये कब और कैसे! फिर यहां होगा भविष्य बद्री...

इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड से कहा कि चारों हिमालयी धामों के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं को गर्भगृह को छोड़कर बाकी मंदिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन और ऑडियो के माध्यम से पूजा अर्चना की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

दरअसल चारधाम देवस्थानम प्रबंध बोर्ड की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि विश्वभर में उत्तराखण्ड अध्यात्म का केन्द्र है और यहां के मंदिरों की प्राचीन शैली इसकी विशिष्टता है जिसे बनाए रखना होगा।

वहीं जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, जो लोग मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें गर्भगृह को छोड़कर मंदिर परिसर के ऑनलाइन दर्शन एवं ऑडियो के माध्यम से पूजा-अर्चना करने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात सीएम की ओर से कही गई है। जिसमें सीएम ने ये भी कहा कि इसमें धार्मिक मान्यताओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए।

MUST READ :दुनिया का एकलौता शिव मंदिर, जो कहलाता है जागृत महादेव - जानें क्यों?


बड़ी खबरें

View All

तीर्थ यात्रा

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग