
shiv khodi
दुनिया का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में एक ऐसी अनोखी जगह है जिसके लिए कहा जाता है कि यहां साक्षात भगवान शिव वास करते हैं। प्रचलित किंवदंतियों के अनुसार यहां एक सुरंग बनी हुई है जिसका दूसरा सिरा अमरनाथ गुफा में खुलता है। हालांकि आज तक जिसने भी इस गुफा में जाने की कोशिश की, वापस लौटकर नहीं आया।
कहां है गुफा
जम्मू से करीबन 140 किलोमीटर दूर उधमपुर में मौजूद एक गुफा को शिवखोड़ी कहा जाता है। माना जाता है कि इस गुफा में भगवान शिव का वास है। अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाले भक्तजन इस गुफा में अवश्यक दर्शन करते हैं। भक्तों के अनुसार इस गुफा का दूसरा सिरा अमरनाथ गुफा में खुलता है। द्वापर युग में भक्त श्रद्धालु इसी गुफा से अमरनाथ जाया करते थे परन्तु कलियुग में यह रास्ता बंद हो गया है। जो कोई भी इसमें आगे बढ़ने का प्रयास करता है वह वापिस नहीं लौटता। फिलहाल यह सुंरग बंद कर दी गई है।


Published on:
24 Jul 2016 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allतीर्थ यात्रा
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
