12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां है विश्व का इकलौता नर्क मंदिर, पापों का प्रायश्चित करने आते हैं लोग

Hell Temple : विश्व का यह इकलौता नर्क मंदिर है, जहां श्रद्धालु नर्क के दर्शन करने आते हैं। नर्क मंदिर थाईलैंड के चियांग माइ में है।

2 min read
Google source verification
hell temple

यहां है विश्व का इकलौता नर्क मंदिर, पापों का प्रायश्चित करने आते हैं लोग

भारत समेत पूरे विश्व में कई मंदिरें हैं। सबकी अलग-अलग मान्यताएं भी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं एक ऐसा भी मंदिर है जिसे नर्क मंदिर कहा जाता है। शायद विश्व का यह इकलौता नर्क मंदिर ( World's only Hell Temple ) है, जहां श्रद्धालु नर्क के दर्शन करने आते हैं। नर्क मंदिर थाईलैंड ( thailand hell temple ) के चियांग माइ में है। यहां आने वाले श्रद्धालु किसी देवता की पूजा नहीं करते है। वे यहां मृत्यु के बाद आत्मा द्वारा बुरा कर्मों के लिए भोगे जाने वाले कष्टों को देखने आते हैं।

बौद्ध भिक्षु ने बनवाया था मंदिर

बताया जाता है कि इस का निर्माण बौद्ध भिक्षु Pra Kru Vishanjalikon ने करवाया था। दरअसल, वे लोगों को बताना चाहते थे कि जो लोग दूसरे को पीड़ा पहुंचाते हैं, पाप करते हैं उसका परिणाम अंत में दुखदायी होता है। कहा जाता है कि इसी का परिकल्पना करते हुए उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया ताकि लोग मृत्यु के बाद आत्मा द्वारा भोगे जाने वाले कष्टों को देख सकें।

यहां पर जो भी मूर्तियां लगाई गईं है उसे देखकर यह मंदिर आपको नर्क की तरह दिखाई देता है। बता दें कि इस मंदिर में किसी भी देवी-देवता की मूर्ति नहीं है। यहां जो भी मूर्तियां लगी है, उसे देखकर आप नर्क की पीड़ा और कष्टों को महसूस कर सकते हैं।

पश्चताप करते आते हैं श्रद्धलु

यहां आने वाले श्रद्धालु पापों का प्रयाश्चित और पश्चताप करने के लिए आते हैं। इस मंदिर को वैट मे कैट नोई ( wat mae kaet noi ) मंदिर कहा जाता है। मान्यता है कि यहां जो भी दर्शन करने आता उसके पापों का प्रायश्चित हो जाता है।


बड़ी खबरें

View All

तीर्थ यात्रा

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग