23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंडार देवता : इस देवता के पास है हर मर्ज की दवा

kandar devta : कंडार देवता के पास हर मर्ज की इलजा है। यह मंदिर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में है।

2 min read
Google source verification
Kandar Devta

कंडार देवता : इस देवता के पास है हर मर्ज की दवा

हमारे देश में सदियों से चली आ रही मान्यताएं आज भी जिंदा है। लोग मान्यता के आधार पर ही कार्य करते हैं, मन्नत मांगते हैं। आज हम एक ऐसे देवता के बारे में बताएंगे, जिनके बार में कहा जाता है कि उनके पास हर मर्ज की इलाज है। यह मंदिर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में है। इस मंदिर को कंडार देवता ( Kandar Devta ) के मंदिर के नाम से जाना जाता है।

इस मंदिर को श्रद्धालु न्यायालय मानते हैं। यहां फैसला कंडार देवता की डोली सुनाती है। यहां पर आने वाले श्रद्धालु कंडार देवता मंदिर के परिसर में जमा होकर डोली को कंधे पर लेकर कंडार देवता को याद करते हैं। इस दौरान डोली डोलने से इसका अलगा भाग जमीन को स्पर्श करता है, जिस कारण रेखाएं बनती है। इन रेखाओं से तिथि और समय लिख जाता है। कहा जाता है कि जन्म कुंडली भी जमीन पर पर रेखाएं खींचकर डोली ही बना देती है।

यही नहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आस-पास गांव के लोग जब बीमार होते हैं तो उन्हे उपचार के लिए यहां लाया जाता है। यहां आने पर रोगी के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि हर मर्ज की दवा कंडार देवता के पास है। यही कारण है कि इस इलाके के लोगों का कंडार देवता की शक्ति पर अटूट विश्वास है।


बड़ी खबरें

View All

तीर्थ यात्रा

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग