
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित है। इन्हें द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शिवलिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पूरे विश्व में सबसे बड़ा शिवलिंग माना जाता है।
अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग
प्रकृति निर्मित है शिवलिंग
बताया जाता है कि इस शिवलिंग को किसी ने बनाया नहीं है, यह प्रकृति निर्मित है। बताया जाता है कि इसकी ऊंचाई को हर साल नापी जाती है। जबकि स्थानीय लोग बताते हैं कि इस शिवलिंग का आकार पहले बहुत छोटा था लेकिन कुछ साल बाद उसकी लंबाई और गोलाकार में बदलाव होने लगा।
इसलिए पड़ा भूतेश्वर नाम
सावन के महीने में यहां दूर दूर से भगवान शिव के भक्त उनकी अराधना करने पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भूतेश्वर महादेव एक छोटे टीले के रूप में थे। धीरे-धीरे इनका आकार बढ़ता गया और इनके आकार में बदलाव आज भी जारी है। शिवलिंग में प्रकृति प्रदत जललहरी भी दिखाई देती है जो धीरे-धीरे जमीन के ऊपर आती दिखाई दे रही है। इसलिए इसे भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है।
Published on:
05 Jan 2020 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allतीर्थ यात्रा
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
