18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के इन 10 मंदिरों में मिलते हैं सबसे हट के प्रसाद

prasad in temple : कुछ मंदिरों में तो ऐसा प्रसाद दिया जाता है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Balasubramaniam temple

भारत के इन 10 मंदिरों में मिलते हैं सबसे हट के प्रसाद

सामान्य तौर मंदिरों में प्रसाद के तौर पर नारियल, मिश्री, चने या मिठाई मिलते हैं लेकिन भारत के कुछ ऐसे भी मंदिर हैं, जहां के प्रसाद सबसे हट के हैं। आज हम आपको ऐसे ही 10 मंदिरों के बारे में बताएंगे जहां के प्रसाद सबसे हट के है। यही नहीं, कुछ मंदिरों में तो ऐसा प्रसाद दिया जाता है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

करनी माता मंदिर, बीकानेर (Karni Mata Temple, Bikaner)

करनी माता मंदिर राजस्थान के बीकानेर में है। इस मंदिर को चूहों वाली माता के नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि यहां लगभग दो हजार से ज्यादा चूहें रहते हैं। इस मंदिर में भक्तों को चूहों का जूठा प्रसाद दिया जाता है।

महादेव मंदिर, थ्रिसुर (Mahadeva Temple, Thrissur)

थ्रिसुर महादेव मंदिर केरल में हैं। यहां पर भक्तों को प्रसाद के तौर सीडी-डीवीडी और टेक्सट बुक दिए जाते हैं। मंदिर मैनेजमेंट का मानना है कि ज्ञान का प्रचार और प्रसार से बढ़कर कुछ नहीं है।

जगन्नाथ मंदिर, पुरी (Jagannath temple, Puri)

जगन्नाथ मंदिर से शुरू होने वाली रथ यात्रा विश्व भर में लोगों की आस्था का केन्द्र है। यहां पर भगवान जगन्नाथ को प्रसाद के तौर पर 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाता है। जिन भक्तों को इस प्रसाद को ग्रहण करना होता है, वे स्टॉल्स से खरीद लेते हैं।

कामाख्या देवी मंदिर, गुवाहाटी (Kamakhya Devi temple, Guwahati)

कामाख्या देवी मंदिर में प्रसाद के तौर पर भक्त को एक गीला कपड़ा दिया जाता है। कहा जाता है कि ये कपड़ा मां के रज से भीगा होता है।

बालसुब्रमणिया मंदिर, अलेप्पी (Balasubramaniam temple, Kerala)

बालसुब्रमणिया मंदिर केरल के अलेप्पी में है। यहां पर भगवान को प्रसाद के रूप में चॉकलेट अर्पित की जाती है और चॉकलेट का ही प्रसाद वितरित किया जाता है।

चाइनीज काली मंदिर, कोलकाता (Chinese kali temple, Tangra, Kolkata)

कोलकाता के टांगरा में बनें चाइनीज काली मंदिर में नूडल्स का प्रसाद मिलता है।

अलागार मंदिर, मदुरै (Alagar temple, Madurai)

मिलनाडू के मदुरै में बने भगवान विष्णु के अलागार मंदिर में प्रसाद के तौर पर डोसा दिया जाता है।

धनदायुथपानी स्वामी मंदिर, पलानी (Dhandayuthapani swamy temple, Palani)

तमिलनाडू के पलानी में अवस्थित भगवान मुरुगन के मंदिर में प्रसाद के रूप में पांच फल, गुड़ और शुगर कैंडी को मिलाकर खाद्य सामग्री प्रसाद के रूप में दिया जाता है।

अमाब्लापुझा, श्री कृष्ण मंदिर (Ambalapuzha Sree Krishna temple)

केरल के तिरुवनंतपुरम के समीप ही बने अमाब्लपुझा में भगवान कृष्ण के मंदिर में प्रसाद के तौर पर दूध, चीनी और चावल से निर्मित पायसम मिलता है।

खबीस बाबा मंदिर, सीतापुर (Khabees Baba temple , Sitapur)

उत्तरप्रदेश के सीतापुर में स्थित खबीस बाबा मंदिर में शराब का प्रसाद अर्पित किया जाता है। यहां प्रसाद के तौर पर वही शराब भक्तों में वितरित कर दिया जाता है।


बड़ी खबरें

View All

तीर्थ यात्रा

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग