27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गया में विद्यमान है विष्णुजी के चरण चिन्ह, स्मरण मात्र से होती है सौभाग्य प्राप्ति

बिहार के गया धाम में आज भी विराजमान है विष्णुजी के चरण चिन्ह, श्राद्ध और तर्पण से खुलता है सौभाग्य का द्वार होती है पापों से मुक्ति

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Sep 22, 2016

vishnupad temple gaya

vishnupad temple gaya

विश्व में मुक्तिधाम के रूप में विख्यात बिहार के गयाधाम को पितरों के श्राद्ध और तर्पण करने के लिए श्रेष्ठ दूसरा नहीं है। लोकमान्यता के अनुसार, गयाधाम में स्वयं भगवान विष्णु पितृ देवता के रूप में निवास करते हैं। गया में श्राद्ध कर्म पूर्ण करने के बाद भगवान विष्णु के दर्शन करने से मनुष्य पितृ, माता और गुरु के ऋण से मुक्त हो जाता है। अतिप्राचीन विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु के पदचिन्ह आज भी साफ तौर देखे जा सकते हैं जो उनके मौजूदगी का सुखद अहसास देते हैं। पितरों का श्राद्ध और तर्पण करने के लिए गया से श्रेष्ठ कोई दूसरी जगह नहीं है।

ये भी पढ़ेः श्राद्ध में करें ये छोटा सा उपाय और चमक उठेगी आपकी किस्मत

ये भी पढ़ेः इन 13 उपायों में से करें कोई भी एक, तुरंत दिखेगा असर और खुल जाएगी किस्मत


ये भी पढ़ेः इस छोटे से काम से बन जाती है बिगड़ी किस्मत भी, पूरे होते हैं सब काम

ये हैं विष्णुपद की कथा
गया तीर्थ में पितरों का श्राद्ध और तर्पण किए जाने का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है। पुराणों के अनुसार, गयासुर नाम के एक असुर ने घोर तपस्या करके भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर लिया। भगवान से मिले आशीर्वाद का दुरुपयोग करके गयासुर ने देवताओं को ही परेशान करना शुरू कर दिया। गयासुर के अत्याचार से दु:खी देवताओं ने भगवान विष्णु की शरण ली और उनसे प्रार्थना की कि वह गयासुर से देवताओं की रक्षा करें। इस पर विष्णु ने अपनी गदा से गयासुर का वध कर दिया। बाद में भगवान विष्णु ने गयासुर के सिर पर एक पत्थर रख कर उसे मोक्ष प्रदान किया।

ये भी पढ़ेः सदा सुखी रहने के लिए लाल किताब के टोटके

ये भी पढ़ेः अगर रात को सोने से पहले महिलाएं करें ये चीजें तो बदल जाएगी आपकी जिंदगी


गया में आज भी विष्णुजी का वह चमत्कारी पत्थर
गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में वह पत्थर आज भी मौजूद है। भगवान विष्णु द्वारा गदा से गयासुर का वध किए जाने से उन्हें गया तीर्थ में मुक्तिदाता माना गया। कहा जाता है कि गया में यज्ञ, श्राद्ध, तर्पण और पिंड दान करने से मनुष्य को स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है। वहीं गया शहर से करीब आठ किलामीटर की दूरी पर स्थित प्रेतशिला में पिंडदान करने से पितरों का उद्धार होता है।

ये भी पढ़ेः भूल कर भी श्राद्ध में न करें ये 5 काम नहीं तो हो जाएंगे रातों रात कंगाल

ये भी पढ़ेः श्राद्ध के लिए पंडित नहीं मिले तो इस उपाय को आजमाएं


प्रेतशिला पर्वत की भी है विशेष महिमा
प्रेतशिला पर्वत का विशेष महत्व है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस पर्वत पर पिंडदान करने से अकाल मृत्यु को प्राप्त पूर्वजों तक पिंड सीधे पहुंच जाता है जिनसे उन्हें कष्टदायी योनियों से मुक्ति मिल जाती है। शास्त्रों के अनुसार पिंडदान के लिए तीन जगहों को सबसे विशेष माना गया है। पहला है बद्रीनाथ जहां ब्रह्मकपाल सिद्ध क्षेत्र में पितृदोष मुक्ति के लिए तर्पण का विधान है। दूसरा है हरिद्वार जहां नारायणी शिला के पास लोग पूर्वजों का पिंडदान करते हैं और तीसरा है गया। कहा जाता है पितृ पक्ष में फल्गु नदी के तट पर विष्णुपद मंदिर के करीब और अक्षयवट के पास पिंडदान करने से पूर्वजों को मुक्ति मिलती है।



बड़ी खबरें

View All

तीर्थ यात्रा

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग