scriptBengal Assembly Elections : नंदीग्राम सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी ममता बनर्जी | Bengal Assembly Elections: Mamata Banerjee file nomination papers from Nandigram seat today | Patrika News
राजनीति

Bengal Assembly Elections : नंदीग्राम सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी ममता बनर्जी

Breaking :

दोपहर 3.30 बजे हल्दिया पहुंचकर पर्चा दाखिलकरेंगी ममता।
नंद्रीग्राम में रोड शो के जरिए शुभेंदु अधिकारी दिखाएंगे अपनी ताकत।

नई दिल्लीMar 10, 2021 / 08:54 am

Dhirendra

mamata banerjee

सीएम नंदीग्राम से कोलकाता 11 मार्च को लौटेंगी।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी आरोप—प्रत्यारोप का सिलसिला चरम पर है। इस बार बंगाल विधानसभा की 294 सीटों में से नंद्रीग्राम सबसे ज्यादा चर्चा में है। आज इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी 12 मार्च को पर्चा दाखिल करेंगे। ममता बनर्जी और शुभेंदु बनर्जी के आमने-सामने आने की वजह से नंदीग्राम सुर्खियों में है।
नामांकन से पहले शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी ममता बनर्जी

चुनाव अधिकारी के सामने नामांकन पत्र भरने से पहले सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में शिव मंदिर भी जाएंगी। उसके बाद कुछ कार्यकर्ताओ के साथ मुलाकात करेंगी और हेलिकॉप्टर से हल्दिया के लिए रवाना हो जाएंगी। ममता दोपहर 3.30 बजे एसडीओ के दफ्तर में नामांकन भरेंगी। इसके बाद वह नंदीग्राम वापस आएंगी और 11 मार्च को कोलकाता लौट आएंगी।
वहीं बीजेपी के कद्दावर नेता शिवेंदु अधिकारी आज सुबह 10 बजे नंदीग्राम के टेंगुआ मोड़ से जानकीनाथ मंदिर तक रोड शो करेंगे। इसके बाद शुभेंदु अधिकारी एक चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन भी करेंगे। शुभेंदु अधिकारी इसी सीट से दो दिन बाद यानि 12 मार्च को पर्चा भरेंगे।

Home / Political / Bengal Assembly Elections : नंदीग्राम सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी ममता बनर्जी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो