scriptबिहार: ऐश्वर्या ने पति तेज प्रताप, सास राबड़ी और ननद के खिलाफ कराया प्रताड़ना का केस दर्ज | Bihar: Aishwarya filed a case of against Tej Pratap and Rabri devi | Patrika News
राजनीति

बिहार: ऐश्वर्या ने पति तेज प्रताप, सास राबड़ी और ननद के खिलाफ कराया प्रताड़ना का केस दर्ज

RJD के अध्यक्ष लालू प्रसाद का परिवार एकबार फिर पारिवारिक विवाद को लेकर सुर्खियों में
तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने पटना थाने में राबड़ी देवी, मीसा और पति पर प्राथमिकी दर्ज कराई

Dec 16, 2019 / 12:11 pm

Mohit sharma

g.png

नई दिल्ली। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद का परिवार एकबार फिर पारिवारिक विवाद को लेकर सुर्खियों में है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने पटना के एक थाने में पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी सास राबड़ी देवी, ननद मीसा भारती और पति पर प्रताड़ित करने तथा मारपीट करने के आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। ऐश्वर्या ने महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रविवार रात राबड़ी देवी के आवास 10 सकरुलर रोड में उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया।

सर्द हवाओं की जद में दिल्ली समेत समूचा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी से बिगड़े हालात

इसकी पुष्टि करते हुए महिला थाने की प्रभारी आरती कुमारी ने सोमवार को बताया कि ऐश्वर्या की ओर से मिली शिकायत की जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि दर्ज प्राथमिकी में राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेज प्रताप और दो सुरक्षाकर्मियों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच अदालत में तलाक का मामला लंबित है।

बिहार: भाभी ऐश्वर्या के आरोपों पर तेजस्वी का बयान— दो परिवार नहीं, दो लोगों के बीच का मामला

पटना में राबड़ी आवास से कथित तौर पर निकाले जाने के बाद रविवार शाम ऐश्वर्या ने पत्रकारों को बताया कि उनकी सास ने उनका बाल नोचा और जमकर पिटाई की। इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी की मदद से उसे घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया। ऐश्वर्या ने कहा कि राबड़ी देवी के परिवार द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। साथ ही सारा सामान रखकर घर से बाहर निकाल दिया। ऐश्वर्या के पिता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी इस मामले में आक्रोशित नजर आए। उन्होंने कहा कि अब लालू परिवार को एक्सपोज किया जाएगा। उन्होंने इस मामले में राजनीतिक लड़ाई लड़ने की बात करते हुए कहा कि जो लोग अपने घर में महिला की इज्जत नहीं कर सकते, वे अन्य लोगों की क्या इज्जत करेंगे।

रामदास आठवले के बयान से फिर गरमाई महाराष्ट्र की राजनीति, कहा, भूकंप आने वाला है

इसके बाद चंद्रिका राय के समर्थकों ने राबड़ी आवास के बाहर जमकर हंगामा किया और लालू परिवार के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि “असली मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार यह करा रही है। यह दो परिवारों या सिर्फ दो लोगों का मामला है, जो अदालत में चल रहा है। अदालत को ही इसका फैसला करना है। इस बीच, ऐश्वर्या के परिजनों का कहना है कि ऐश्वर्या अब अपने मायके रहेगी और अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेगी।

Home / Political / बिहार: ऐश्वर्या ने पति तेज प्रताप, सास राबड़ी और ननद के खिलाफ कराया प्रताड़ना का केस दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो