scriptयोगेश्वर दत्त ने बताया राजनीति में आने का मकसद- लोगों की सेवा करने को उठाया यह कदम | BJP Leader Yogeshwar Dutt told Reason Behind Coming in Politics | Patrika News
राजनीति

योगेश्वर दत्त ने बताया राजनीति में आने का मकसद- लोगों की सेवा करने को उठाया यह कदम

भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने बताया राजनीति में आने का कारण
लोगों की सेवा और युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने का लक्ष्य
हरियाणा चुनाव में भाजपा के टिकट पर लड़ रहे चुनाव

Oct 01, 2019 / 11:23 am

Mohit sharma

d5.png

नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने अपने राजनीतिक उद्देश्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।

योगेश्वर ने कहा कि राजनीति में उतरने के पीछे उनका मकसद लोगों की सेवा करना है। वह जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं हल करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वह सभी प्रकार के खेलों में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा भी चाहते हैं।

आपको बता दें कि भाजपा ने योगेश्वर दत्त को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बड़ौदा से उम्मीदवार बनाया है।

शिवसेना ने ‘चंद्रयान-2 से कर डाली आदित्य ठाकरे की तुलना, कहा— 21 अक्टूबर को मिलेगी सफलता

d3.png

आपको बता दें कि भाजपा ने 21 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी वर्तमान सीट करनाल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पिछले सप्ताह भाजपा में शामिल हुए ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

दत्त के साथ भाजपा में शामिल होने वाले भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को पिहोवा से टिकट दिया गया है, जबकि हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाली पहलवान बबीता फोगाट दादरी से चुनाव लड़ेंगी।

महाराष्ट्र: अमरावती में शिवसेना नेता समेत 3 लोगों की हत्या, कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया

d2.png

देश में आर्थिक मंदी पर स्वामी की मोदी को सलाह— अर्थशास्त्रियों को डराना बंद करे सरकार

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को टोहाना से मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने 38 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है, जबकि सात विधायकों की जगह किसी अन्य को मौका दिया गया है।

भगवा पार्टी द्वारा इस बार मुस्लिम समुदाय के दो उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। भाजपा ने हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, “हम बहुत जल्द महाराष्ट्र के लिए भी सूची जारी करेंगे।


हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को चुनाव होगा, जिसका परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

 

d.png

Home / Political / योगेश्वर दत्त ने बताया राजनीति में आने का मकसद- लोगों की सेवा करने को उठाया यह कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो