राजनीति

BJP को झटका, पार्टी में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए MLA ने किया छोड़ने का ऐलान

Rajasthan Political Crisis के बीच Assam में BJP को झटका
MLA Shiladitya Dev ने पार्टी में गुटबाजी का लगाया आरोप
14 जुलाई को BJP से होंगे सेवानिवृत्त, प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Jul 13, 2020 / 02:39 pm

धीरज शर्मा

असम में बीजेपी विधायक शिलादित्य देव ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

नई दिल्ली। राजस्थान में चल रहे सियासी संकट ( Rajasthan Political Crisis) के बीच भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) भले ही सरकार बनाने के लिए ख्वाब संजो रही हो, लेकिन पार्टी के लिए अन्य राज्य से झटका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल असम ( Assam ) बीजेपी में गुटबाजी के चलते नेताओं की नाराजगी झलकने लगी है।
पार्टी विधायक शिलादित्य देव ( Shiladitya Dev ) ने पार्टी में हो रही अनदेखी और गुटबाजी के चलते बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इतना है की देव ने पार्टी छोड़ने के ऐलान के वक्त प्रदेश बीजेपी में चल रही गुटबाजी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
कोरोना संकट के बीच मास्क को लेकर हुआ विवाद, पिता को बचाने के चक्कर में युवती की गई जान, जानें फिर क्या हुआ

एक तरफ राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाने को लेकर तिकड़म जमाने में लगी है तो दूसरी पूर्वोत्तर में पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है।
नेताओं पर गुटबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि असम बीजेपी विधायक ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। हालांकि शिलादित्य देव ने ये साफ कर दिया है कि वो किसी अन्य दल में शामिल नहीं हो रहे हैं।
उन्होंने होजाई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह अगले साल विधानसभा चुनाव तक बतौर विधायक अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। वह विभिन्न मुद्दों पर आपत्तिजनक बयान देकर बराबर सुर्खियों में रहे हैं।

पुराने नेताओं को नहीं मिल रही तवज्जो
शिलादित्य देव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि – मैं 30 वर्षों से बीजेपी में हूं, लेकिन इन दिनों हम जैसे लोगों का कोई महत्व नहीं है।

कोई नहीं कह सकता कि मुझे मंत्री बनाये जाने के लिए मैंने कभी लामबंदी की। मैंने 17 वर्ष तक दिल्ली में काम किया ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब हमारी राजनीतिक को ही खत्म करने जैसे हालात पैदा किए जा रहे हैं। ऐसे में बेहतर है कि मैं अपनी प्रतिष्ठा के साथ चला जाऊं।

मौसम को लेकर जारी हुआ सबसे बड़ा अलर्ट, घर में स्टॉक कर लें जरूरी चीजें अगले कुछ दिनों तक होगी भारी बारिश
14 जुलाई को हो जाउंगा सेवानिवृत्त
अपने शुभेच्छुओं के साथ विचार-विमर्श के बाद मैं 14 जुलाई से बीजेपी से सेवानिवृत्त हो जाऊंगा लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा।’’

दूसरी पार्टी में नहीं होउंगा शामिल

शिलादित्य ने साफ किया कि वो इसलिए रिटायर हो रहे हैं, क्योंकि वो कांग्रेस, यूडीएफ या किसी अन्य पार्टी में नहीं जाना चाहते। उन्होंने साफ किया कि वो अपना विधायक के तौर पर कार्यकाल पूरा करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए आरोप
देव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी अनदेखी का आरोप लगाया। शिलादित्य ने कहा, उन्होंने मुझे कहा था कि वो कुछ देर में मुझसे फोन पर बात करेंगे, लेकिन उनकी कॉल नहीं आई।
शिलादित्य ने साथ ही कहा कि इसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को मैसेज किया कि वो 14 जुलाई को पार्टी से रिटायर हो रहे हैं, लेकिन इसका भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

Home / Political / BJP को झटका, पार्टी में गुटबाजी का आरोप लगाते हुए MLA ने किया छोड़ने का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.