राजनीति

BJP के निशाने पर ‘दीदी’- Wesh Bengal में President Rule बिना Fair election संभव नहीं

भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन ( President rule in West Bengal ) लागू करने की मांग की है
BJP Leaders का कहना है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न नहीं कराया जा सकता।

Aug 17, 2020 / 08:54 am

Mohit sharma

BJP के निशाने पर ‘दीदी’- Wesh Bengal में President Rule बिना Fair election संभव नहीं

नई दिल्लीभारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन ( President rule in West Bengal ) लागू करने की मांग की है। भाजपा नेताओं ( BJP Leaders ) का कहना है कि बंगाल में जिस तरह से विपक्षी नेताओं ( Opposition leaders ) को निशाना बनाया जा रहा है, उससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव ( Assembly elections in West Bengal ) को बिना राष्ट्रपति शासन के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न नहीं कराया जा सकता। आपको बता दें कि भाजपा ने यह मांग पश्चिम बंगाल में हुई भाजपा नेता की हत्या ( BJP leader murder in West Bengal ) के बाद की है।

Coronavirus Update: देश में 24 घंटे में सामने आए Corona के 63,490 केस, 25.89 लाख हुए मामले

हुगली जिले के आरमबाग में भाजपा कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक की हत्या

गौरतलब है कि शनिवार को यानी स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) के दिन पश्चिम बंगाल ( Violence in West Bengal ) के हुगली जिले के आरमबाग में भाजपा कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक ( BJP worker Sudarshan Authentic ) की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से भाजपा नेताओं में भारी आक्रोश है। भाजपा का आरोप है कि सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग लोकसभा सीट ( Darjeeling Lok Sabha seat of West Bengal ) से सांसद राजू बिष्ट ( BJP MP Raju Bisht ) ने कहा कि जिस तरह से राज्य में विपक्षी नेताओं की हत्या की जा रही है, ऐसे में लगता कि इन परिस्थितियों में पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव ( Elections in West Bengal in a fair and peaceful manner ) नहीं कराए जा सकते। बिष्ट ने कहा कि हेमताबाद विधायक देबेंद्र नाथ और उसके बाद सुदर्शन की हत्या इसका जीता जागता उदाहरण है। सांसद ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव ( Democratic elections in West Bengal ) संपन्न कराना है तो राष्ट्रपति शासन लागू करना ही विकल्प है।

Shiv Sena के निशाने पर Modi government- आत्मनिर्भरता की दौड़ में रूस निकला आगे, हम प्रवचन देते रहे

पश्चिम बंगाल हिंसक घटनाओं से जूझ रहा

भाजपा सांसद बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल हिंसक घटनाओं ( West Bengal violent incidents ) से जूझ रहा है, ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को इसका संज्ञान लेना चाहिए। ताकि समय रहते इस संबंध में कोई कारगर कदम उठाया जा सके।

Home / Political / BJP के निशाने पर ‘दीदी’- Wesh Bengal में President Rule बिना Fair election संभव नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.