scriptCoronavirus: भाजपा चलाएगी जन-जागरण अभियान, बांटेगी ‘कमल पोटली’ | BJP spread awareness Campaign on coronavirus in many state | Patrika News
राजनीति

Coronavirus: भाजपा चलाएगी जन-जागरण अभियान, बांटेगी ‘कमल पोटली’

Coronavirus से निपटने के लिए भाजपा का कमल पोटली
भाजपा जनता के बीच चलाएगी जग जागरण अभियान
सभी सात मोर्चों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

Mar 16, 2020 / 06:56 pm

धीरज शर्मा

coronavirus bjp campaign

कोरोनावायरस के खिलाफ भाजपा की कमल पोटली

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) का असर देशभर में तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 117 तक पहुंच गई है। वहीं इस संक्रमण से देश में अब तक दो लोगों को मौत भी हो चुकी है। केंद्र सरकार ( Central Govt ) से लेकर राज्य सरकारे अपने स्तर पर कोविड-19 ( Covid-19 ) से निपटने में जुटी हैं।
इस बीज भाजपा ( BJP ) ने भी कोरोनावायरस से जंग छेड़ दी है। इसके तहत भाजपा देशभर जनजागरण अभियान ( Awareness campaign ) चलाएगी। अभियान के तहत भाजपा ने अपने सभी सात मोर्चों को अलग-अलग टास्क दिए हैं।
कोरोनावायरस को लेकर आई अच्छी खबर, आइसोलेट करने में मिली बड़ी कामयाबी

युवा मोर्चा को मिली ये जिम्मेदारी
भाजपा ने कोरोनावायरस से जंग के लिए अपनी युवा ब्रिगेड को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

भाजपा के युवा नेता जनता के बीच इस वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।
इसके लिए वो सोशल मीडिया का सहारा लेंगे।

दरअसल युवा ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं ऐसे में भाजपा की युवा सेना सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाकर लोगों को इस महामारी से बचने के तरीके सावधानियां बताएगी।
महिला मोर्चा देगी ‘कमल पोटली’
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भाजपा ने महिला मोर्चा को भी काफी अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

इसके तहत महिलाएं लोगों ‘कमल पोटली’ बांटेंगी।

इस कमल पोटली में कोरोनावायरस से जंग लड़ने की देसी दवा यानी कपूर, इलायची और लोंग मौजूद रहेंगी।
एससी-एसटी मोर्चा पिलाएगा काढ़ा
देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस को मात देने के लिए भाजपा ने एससी-एसटी मोर्चा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी का एससी-एसटी मोर्चा भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाएगा और वहां लोगों को कोरोनावायरस से लढ़ने वाली दवा का काढ़ा पिलाएगा।
अन्य मोर्चों के पास ये जिम्मेदारी
भाजपा के अन्य मोर्चों के पास भी कोरोनावायरस से निपटने के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत वे वायरस से बचाव और जगजागरण के लिए लोगों को पैप्लेट्स वितरित करेंगे।
सभी राज्यों को दिए निर्देश
भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष सतीश पुनिया के मुताबिक सभी राज्यों को जग जागरण अभियान के तहत आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राजस्थान में मंगलवार से इस अभियान की शुरुआत हो जाएगी।
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर लगातार अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि लोगों की सेहत के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। लोग स्वस्थ्य रहें इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
( विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Home / Political / Coronavirus: भाजपा चलाएगी जन-जागरण अभियान, बांटेगी ‘कमल पोटली’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो