पीएम मोदी ने की अमरिंदर से बात
दरअसल, पंजाब के सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं कि अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और अगले सप्ताह इसपर फाइनल कॉल लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अमरिंदर सिंह से बात की है। इस दौरान उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। ये भी कहा जा रहा है कि अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पटियाला से लोकसभा सांसद के रूप में इस्तीफा दे सकती हैं।
अमरिंदर सिंह लेंगे अंतिम फैसला
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक अमरिंदर सिंह अगले हफ्ते लंदन से लौटने के बाद इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला ले सकते हैं। बता दें कि 27 जून को, PLC नेता को रीढ़ की हड्डी की सफल सर्जरी के बाद लंदन के एक अस्पताल से छुट्टी मिल गई और जल्द ही वो भारत लौटने वाले हैं।बीजेपी होगी और मजबूत
यदि पंजाब लोक कांग्रेस बीजेपी में मर्ज हो जाती है तो इससे पंजाब में ये पार्टी और मजबूत हो जाएगी। पहले ही कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और अब अमरिंदर सिंह का साथ इसे और सशक्त बनाएगा।
2024 के चुनावों पर नजर
बीजेपी और पीएलसी के साथ आने से इसका सीधा प्रभाव 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ निकाय चुनावों पर भी पड़ सकता है। बीजेपी केंद्र में अमरिंदर सिंह को रखकर अपनी रणनीति बना सकती है और कांग्रेस में जो उन्हें अपमान मिला उससे जनता की सहानुभूति बंटरोने का भी भरसक प्रयास कर सकती है।
आम आदमी पार्टी भले ही विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर सत्ता में आई है, लेकिन हाल ही में हुए संगररू लोकसभा उपचुनाव में पार्टी को हार मिली है। ये चुनाव पंजाब में AAP के 100 दिन के कार्यकाल के लिए एक टेस्ट की तरह था जिसमें पार्टी फेल साबित हुई। इसके अलावा इस तथ्य से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन न के बराबर रहा है। ऐसे में अगले सप्ताह होने वाले बड़े सियासी उलटफेर पर सबकी नजरें होंगी।