scriptविधानसभा उपचुनाव: कैप्टन अमरिंदर बोले, विवेकपूर्ण तरीके से करें लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग | Captain Amarinder singh said, use democratic right judiciously | Patrika News
राजनीति

विधानसभा उपचुनाव: कैप्टन अमरिंदर बोले, विवेकपूर्ण तरीके से करें लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग

चार विस सीटों पर हो रहा है उपचुनाव
कांग्रेस तथा अकाली-भाजपा गठबंधन में है मुकाबला
कैप्टन ने चारों सीटें जीतने का दावा किया

नई दिल्लीOct 21, 2019 / 03:47 pm

Navyavesh Navrahi

capt_amrinder_singh.jpg
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को मतदाताओं से अपील की कि वे अपने सबसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग विवेकपूर्ण तरीके से करें और मतदान करने के कर्तव्य का पालन करें। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि- ‘दाखा, जलालाबाद, मुकेरियां और फगवाड़ा में आज मतदान हो रहे हैं। मैं इन चार विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से उनके सबसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग विवेकपूर्ण तरीके से करने और सशक्त तथा समृद्ध पंजाब के लिए मतदान कर कर्तव्य निभाने की अपील करता हूं।’
हरियाणा चुनाव: ईवीएम पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी उम्मीदवार को नोटिस

कांग्रेस शासित पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा अकाली दल-भाजपा गठबंधन के बीच है। इसके अलावा आप, बसपा और लोक इंसाफ पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
इससे पहले रविवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी सीटों पर जीत का दावा करते हुए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से हारने को तैयार रहने को कहा था। सुखबीर ने कहा था कि कांग्रेस के शासनकाल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।
राम माधव बोले, कश्मीर की शांति में बांधा बनने वालों के लिए है जेल

इसकी प्रतिक्रिया में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य जानता है कि अकालियों ने अपने 10 साल के कुशासन में सिर्फ बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि शिअद-भाजपा ने जो 10 साल में किया है, उससे ज्यादा उनकी सरकार ने ढाई साल में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि- ‘आप (सुखबीर) विकास का मतलब भी नहीं जानते।’

Home / Political / विधानसभा उपचुनाव: कैप्टन अमरिंदर बोले, विवेकपूर्ण तरीके से करें लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो